Wednesday, March 19, 2025

BIGG BOSS 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट को सपोर्ट करेंगे ये एक्स कंटेस्टेंट

मनोरंजन डेस्क : सलमान खान के शो BIGG BOSS 17  की उल्टी गिनती अब शुरू हो गयी है. इस शो को खत्म होने में बस अब दो दिन ही बचे हुए हैं लेकिन इन आखिरी दिनों में भी बिग बॉस अपने शो में ट्विस्ट लाकर दर्शकों को चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब फिनाले में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. जिसे सुनकर फैंस काफी ज्यादा शॉकेड हो गए है.

बिग बॉस 17 अब खत्म होने को है. इस वक्त सलमान खान के शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट बचे हुए है, जिनके फैंस उन्हें वोट्स दे रहे हैं. मुनव्वर फारुकी से लेकर अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा सहित सितारों को उनके चाहने वालों के अलावा सितारों का भी भरपूर सपोर्ट मिल रहा है.

BIGG BOSS 17 में एंट्री लेंगे एक्स कंटेस्टेंट

बिग बॉस का जब भी कोई नया सीजन आता है, तो इस शो के पुराने खिलाड़ी नए सीजन के कंटेस्टेंट के गेम पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहते हैं. वह अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को पूरा-पूरा सपोर्ट देते हैं. अब बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले से पहले मेकर्स अपने शो में आखिरी ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: ‘Bade Miyan Chote Miyan’ का टीज़र याद दिला देगा कई हिट फिल्मों के नाम

पूजा भट्ट से लेकर रशमी देसाई भी करेंगी टॉप 5 कंटेस्टेंट को सपोर्ट

ख़बरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस आखिरी पड़ाव पर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए घर के अंदर पिछले कुछ सीजन के एक्स कंटेस्टेंट एंट्री लेने वाले हैं और कंधे से कन्धा मिलाकर अपने फेवरेट को पूरा सपोर्ट करेंगे. बिग बॉस 17 के 28 जनवरी को होने वाले ग्रैंड फिनाले से पहले कुछ एक्स कंटेस्टेंट घर में आएँगे.

BIGG BOSS 17 में एंट्री लेंगे एक्स कंटेस्टेंट
BIGG BOSS 17 में एंट्री लेंगे एक्स कंटेस्टेंट

करण कुंद्रा जो सोशल मीडिया पर लगातार मुनव्वर का सपोर्ट करते आए हैं, वह फिनाले वीक में बिग बॉस 17 में आकर उन्हें अपना भरपूर सपोर्ट ददेंगे. इसके अलावा ओटीटी में नजर आईं पूजा भट्ट मनारा चोपड़ा का साथ देती हुई नजर आएगी. इसके अलावा अभिषेक कुमार के लिए शालीन भनोट, अरुण माशेट्टी के लिए संदीप सिकंद और अंकिता लोखंडे के लिए रश्मि देसाई बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस 17 में एंट्री लेंगी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news