Thursday, October 17, 2024

India Economy: भारत की ताकत हैं ये 10 कंपनियां, इनके आगे 6 देशों की इकॉनमी भी फीकी

नई दिल्लीः भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है और इसे वर्ल्ड बैंक से लेकर IMF तक तमाम वैश्विक एजेंसियों ने ना केवल सराहा है, बल्कि भारत की ये रफ्तार आगे भी जारी रहने पर भरोसा भी जताया है. इस बीच देश की टॉप-10 कंपनियां भी कमाल कर रही हैं. इसका अंदाजा IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2023 रिपोर्ट को देखकर लगाया जा सकता है.

IMF की रिपोर्ट में आंकड़े पेश करते हुए बताया

IMF की रिपोर्ट में आंकड़े पेश करते हुए बताया गया है कि भारत की 10 सबसे वैल्यूएवल कंपनियों का मार्केट कैप 6 दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की GDP से ज्यादा है. इसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव और भूटान शामिल हैं. भारत की टॉप-10 कंपनियों में शामिल Reliance Industries, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, HDFC Bank और Infosys समेत अन्य का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 83 रुपये के एक्सचेंज रेट पर 1.084 ट्रिलियन डॉलर है, जबकि दक्षिण एशिया की वार्षिक GDP 912 अरब डॉलर है.

2023 की रिपोर्ट में इन छह देशों की GDP का अनुमान लगाया गया है

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2023 रिपोर्ट में इन छह देशों की जीडीपी का अनुमान लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश की 2023 जीडीपी 446 अरब डॉलर होने का अनुमान है. वहीं अपने इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान की इकोनॉमी का अनुमान 340.63 अरब डॉलर है. अन्य दक्षिण एशियाई देशों की बात करें तो श्रीलंका का 2023 का अनुमान तो उपलब्ध नहीं है. लेकिन 2022 के मुताबिक, ये 74.84 बिलियन डॉलर था. नेपाल की अर्थव्यवस्था का आकार 41.339 अरब डॉलर, मालदीव का 6.97 अरब डॉलर और भूटान का 2.68 अरब डॉलर रहने का अनुमान जाहिर किया गया है.

ये भी पढ़ें: RBI Gold Bond : गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए सुनहरा मौका, रिजर्व बैंक ने लांच किया SGBS का चौथा एडिशन

अकेले रिलायंस के आगे ये 4 देश फेल

भारत की सबसे वैल्यूएवल कंपनी Mukesh Ambani के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 19.82 लाख करोड़ रुपये है. ये आंकड़ा Sri Lanka, Nepal, Maldives और Bhutan की जीडीपी से अधिक है. वहीं 719 अरब डॉलर वैल्यू के साथ भारत की Top-5 कंपनियां लगभग दो बड़ी दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं Bangladesh और Pakistan के बराबर हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news