Saturday, July 27, 2024

RBI Gold Bond : गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए सुनहरा मौका, रिजर्व बैंक ने लांच किया SGBS का चौथा एडिशन

नई दिल्ली : अगर आप सोना में निवेश करने की योजना बना रहा हैं तो ये आपको लिए सुनहरा मौका हो सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने RBI Gold Bond सोवरन गोल्ड बॉंड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme ) का चौथा एडिशन लांच कर दिया है जिसमें निवेशक सस्ते रेट में बांड खरीदकर निवेश बढ़ा सकते हैं.  रिजर्व बैंक की Sovereign Gold Bond Scheme के अंतर्गत ग्राहक घर बैठे सोने में अपना निवेश कर सकते हैं.

RBI Gold Bond क्या है,कैसे करें खरीदारी

SGBS रिजर्व बैंक की एक स्कीम है. जिसके तहत लोग बांड के जरिये सोना खरीदने में अपना निवेश कर सकते हैं. इस योजना के तहत लोगों को बाजार भाव से कम रेट में सोना मिलता है. रिजर्व बैंक ने 12 फरवरी से 16 फरवरी तक पांच दिन के लिए इस योजना के तहत अप्लाई करने का समय दिया है.

गोल्ड बांड में क्या है सोने की कीमत

रिजर्व बैंक से जारी बयान के मुताबिक  गोल्ड बांड की कीमत 6 263 रुपया प्रति ग्राम  है. आन लाइन आवेदन करने वालों और डिजिटल पेमेंट करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम छूट मिलेगी. यानी आनलाइन निवेश करने वालो के लिए प्रति एक ग्राम बांड की कीमत 6,213 रु होगी.

निवेश करने और इसे बेचने के नियम  

रिजर्व  बैंक की घोषणा के मुताबिक ये गोल्ड बॉंड भारत सरकार की तऱफ से जारी किया जाते है.कोई भी एक व्यक्ति,  HUF 4KG तक सोने में निवेश कर सकता है, वहीं कोई संस्था 20 किलो तक सोने में निवेश कर सकती है.

अगर कोई इस बॉंड को बेचना चाहे तो वो इसे भारत में रहने वाले किसी व्यक्ति , हिंदु अविभाजित परिवार , ट्रस्ट , विश्वविद्लाय और चेरेटेबल संस्था को बेच सकता है.

कहां से खरीदें गोल्ड बॉंड

रिजर्व बैंक के गाइड लाइन के मुताबिक कोई भी निवेशक गोल्ड बॉंड में निवेश करने के लिए कर्मशियल बैंकों (छोटे और स्मॉल फाइनांस को छोड़कर )  , स्टाक होल्डिंग क़ॉरपोरेशन ऑफ इंडिया , नामिनेडेट डाकघरों  और स्टॉक एस्सचेंज जैसे NSE , BSE से बॉंड  खरीद सकते हैं.

 

Latest news

Related news