भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने में पड़ने वाली बैंक हॉलीडे की सूची जारी की है. अगस्त का महीने बैंक कर्मियों के लिए छुट्टियों की सौगात लेकर आ रहा है. जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार को छोड़कर कुल मिलाकर 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालाँकि ये जहाँ एक तरफ बैंक कर्मियों की लिए राहत की बात है वहीँ आम जनता के लिए परेशानी हो सकती है.

अगस्त में स्वतंत्रता दिवस , रक्षाबंधन , जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी समेत कई बड़े त्योहार हैं। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक संबंधित कोई काम है तो ये खबर आपके लिए जरुरी है .

RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश अलग अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों पर भी निर्भर करता है.

ये है अगस्त महीने में पड़ने वाली छुट्टियों –

1 अगस्त: द्रुपका शे- सिर्फ सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद
7 अगस्त: 2022-पहला रविवार -साप्ताहिक छुट्टी
8 अगस्त: मुहर्रम – Jammu – Kashmir के बंद रहेंगे बैंक
9 अगस्त: मुहर्रम -अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बंद रहेंगे बैंक
11 अगस्त: रक्षाबंधन -पूरे देश में छुट्टी
13 अगस्त:-दूसरा शनिवार- साप्ताहिक छुट्टी
14 अगस्त:-रविवार -साप्ताहिक छुट्टी
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष -मुंबई और नागपुर में छुट्टी
18 अगस्त: जन्माष्टमी -पूरे देश में छुट्टी
21 अगस्त: रविवार-साप्ताहिक छुट्टी
28 अगस्त: रविवार-साप्ताहिक छुट्टी
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी -गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे