Wednesday, March 12, 2025

kaimur land dispute : जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत

संवाददाता अजीत कुमार, कैमूर: kaimur land dispute दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुराड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस घटना में एक पक्ष के एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. वही मारपीट के बाद मौके पर पहुंचे दुर्गावती पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक महिला को गिरफ्तार किया बाकी सभी लोग मौके से फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, कुराड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर श्यामनारायण विश्वकर्मा और बहादुर चौरसिया के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जहां बहादुर चौरसिया समेत परिवार के सभी पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको ग्रामीण और दुर्गावती पुलिस की मदद से दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार कर सभी घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है.

वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल बहादुर चौरसिया के पुत्र प्रदुम कुमार की वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि बहादुर चौरसिया व उनकी मां, पत्नी पुत्री का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में जारी है. इधर दूसरे पक्ष के श्याम नारायण विश्वकर्मा के घर की एक महिला को दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि वहीं बाकी अन्य सदस्य फरार हो गए हैं. जिनकी छापेमारी के लिए दुर्गावती पुलिस दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें: Congress: झारखंड के बाद बिहार में भी कांग्रेस ने अपने विधायक भेजे तेलंगाना, बीजेपी बोली-एनडीए के पास बिहार में संख्या की कमी नहीं है

इस संबंध में दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि वादी घायल बहादुर चौरसिया के तरफ से दुर्गावती थाने में छह लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. इस मामले में  पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई में जकर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news