Tuesday, March 11, 2025

Bihar Politics: बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच दिल्ली रवाना हुए सम्राट चौधरी, बीजेपी अध्यक्ष और कई दूसरे नेताओं से करेंगे मुलाकात

पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना हो गए है. बताया जा रहा है कि शाम में वह पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत कई नेताओं जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं से मुलाकात कर सकते हैं.
असल में पिछले कुछ दिनों से आरजेडी-जेडीयू में मन-मुटाव की खबरों के बीच गुरुवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कुछ पोस्ट एक्स पर किए जिसके बाद ये कहा जाने लगा कि नीतीश कुमार नाराज़ है और वो कभी भी विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं.

प्रदेश बीजेपी के इनकार को केंद्रीय नेतृत्व मना पाएगा

नाराज़गी की इन खबरों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश का इस बार बीजेपी तभी स्वागत करेगी जब वो सीएम पद से हटेंगे. उन्होंने कहा नीतीश की आदत है वो जिसके साथ रहते हैं उनके खिलाफ ही षड्यंत्र रचते हैं. नीतीश से इतर केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर ने साफ कहा कि बीजेपी के दरवाज़े नीतीश कुमार के लिए बंद है. हलांकि अब सम्राट चौधरी के दिल्ली बुलाये जाने और कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह के ये कहने की अगर प्रस्ताव आएगा तो देखेंगे के बाद ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी को बिहार में नीतीश के साथ जाने पर केंद्रीय नेतृत्व आदेश दे सकता है.

रोहिणी ने पोस्ट में क्या लिखा था

रोहिणी आचार्या ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा, “समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..” इसके साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा “खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट.” रोहिणी के पोस्ट से ये साफ है कि उनका निशाना बीजेपी पर नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर है. रोहिणी ने लिखा, “अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..” हलांकि अब रोहिणी ने ये पोस्ट डिलीट कर दिए हैं

तेजस्वी यादव नीतीश कुमार में दिखी दूरिया

बीजेपी के एक्टिव होने की एक वजह ये भी है कि आज (गुरुवार) को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक 15 मिनट में खत्म हो गई. बैठक को लेकर हो रही चर्चा में ये बताया जा रहा है कि मंत्री और अफ़सर नाश्ता भी खत्म नहीं कर सके और नीतीश कुमार बैठक खत्म कर निकल गए. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लिफ्ट से गए तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सचिवालय की सीढ़ी से नीचे उतरे.
पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लिफ्ट के बगल में सीएम नीतीश कुमार का इंतजार करते दिखे. उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी भी थे. लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने दोनों का हाथ जोड़कर अभिनंदन किए और बिना बोले आगे बढ़ गए.

कैबिनेट के बाद मीडिया ब्रीफिंग भी की गई रद्द

नीतीश कैबिनेट की बैठक कैबिनेट हॉल में हुई, लेकिन इस बार मीडिया ब्रीफिंग रद्द कर दी गई थी. हालांकि इसकी वजह नहीं बताई गई है. सरकार की तरफ से जारी पत्र में लिखा है कि अपरिहार्य कारणों से मीडिया ब्रीफिंग रद्द की जाती है.

ये भी पढ़ें-Rohini Acharya: लालू की बेटी ने डिलीट किए नीतीश के खिलाफ पोस्ट, परिवारवाद को…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news