नवरात्री का आज सातवां दिन यानी मां कालरात्री की पूजा का दिन है. देशभर में श्रद्धालु मां कालरात्री की पूजा अर्चना कर रहे हैं.उत्तर प्रदेश के नोयडा के सोसायटीज में दुर्गा पंडालों की स्थापना की गई है .पूरा माहौल भक्तिमय है और दुर्गा मैय्या के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान है.
दो साल के कोविड ब्रेक के बाद इस साल लोग बढ़ चढ़ कर पूजा पंडालों मे पहुंचे रहे हैं. ग्रेटर नोयडा के रिहायसी सोसायटीज में लोगो की भीड़ उमड़ रही है. यहां लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल कर मां दूर्गा की पूजा में शामिल हुए. इस साल दुर्गा पूजा का उत्सव खास है,क्योंकि दो साल कोविड के दौरान कई लोगों ने अपने परिजनों को खोया,दुनिया दुखों में डूबी है, ऐसे मे ये उत्सव लोगों के जीनव में नया उत्साह भर रह है.
देशभर में दुर्गा पूजा की धूम मची है.2 साल के कोविड ब्रेक के बाद इस साल लोग बढ़-चढ़ कर पूजा पंडालों मे पहुंचे रहे हैं.ग्रेटर नोयडा के रिहायसी सोसायटीज में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.ग्रेटर नोयडा के ग्रीनआर्क सोसायटी का दृश्य…#navratri2022 pic.twitter.com/3DIGR98ps4
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 2, 2022