केदारनाथ धाम
लाखों लोगों की आस्था के केंद्र बाबा भोलेनाथ के केदारनाथ धाम में लगातार सौदर्यीकरण का काम चल रहा है. अब मंदिर के गर्भ और छत को सोने के चाहर से मढ़ा गया है.केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारों और छत पर सोने की 550 परतों चढ़ाई गई हैं. ये काम 19 करीगरों ने मात्र 3 दिन में पूरा किया है .इस काम का पूरा करने के लिए IIT रुड़की और ASI की 6 लोगों की टीमें लगी हुई थी.