Friday, November 22, 2024

हेट स्पीच मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उलेमाओं ने किया स्वागत, कहा इससे लोगों का भरोसा न्यायपालिका पर बढ़ेगा

सुप्रीम कोर्ट के हेट स्पीच मामले में दिए फैसले का मुस्लिम उलेमाओं ने स्वागत किया है. बरेली के दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की बैठक में इस फैसले को समाज के हित में बताया गया. दरगाह आला हजरत पर हुई बैठक में उलेमा और बुद्धिजीवियों ने शिरकत की. इस बैठक के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि हेट स्पीच मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसले का स्वागत करते हैं. फैसला आवाम के हित में सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि आजकल अभद्र भाषा एक आदर्श बनती जा रही है लेकिन देश के उच्च न्यायालय ने हाल ही में भड़काऊ भाषण के मामले में जो एक फैसला दिया है जिसमें कहा गया है भड़काऊ ओर नफरती भाषण पर रोक लगनी चाहिए इस तरह के भाषण से नफरत ओर फैलती है जो लोकतंत्र के लिये खतरा है.
उलेमाओं ने एक मत होकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि ये सराहनीय फैसला है इससे न्यायपालिका के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news