Sunday, September 8, 2024

PM Modi: जैसे एक शहजादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है, दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है

पीएम मोदी शनिवार को बिहार के दरभंगा में थ. PM Modi ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने यहां पहली बार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को शहज़ादा कहकर संबोधित किया. पीएम ने कहा कि अब आरजेडी ने ये गिनना शुरू कर दिया है कि सेना में कौन हिंदू है, कौन मुसलमान है. वहीं पीएम के दरभंगा आने से पहले तेजस्वी यादव ने उनपर तंज कसते हुए कहा था कि आज पीएम दरभंगा एम्स का दौरा करें.

एक शहजादा पटना में भी है- PM Modi

दरभंगा में चुनावी सभा में पहली बार पीएम ने तेजस्वी यादव को भी शहज़ादा बताया. PM Modi ने कहा, “जैसे एक शहजादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है. एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है. इन दोनों शहजादों के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे हैं। इनके रिपोर्ट कार्ड में सिवाय घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के कुछ नहीं है.”

सेना को हिंदू-मुसलमान की नज़र से देखती है आरजेडी- PM Modi

वहीं पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव के लगातार अपने पर हो रहे हमलों के जवाब में आज आरजेडी पर ही हिंदू-मुसलमान करने का आरोप लगा दिया. पीएम ने कहा, “अब आरजेडी ने ये गिनना शुरू कर दिया है कि सेना में कौन हिंदू है, कौन मुसलमान है. ये लोग समाज को बांटने के लिए, देश की एकता तोड़ने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए जो सीने पर गोली खाता है, वो पहले भारतीय होता है. आरजेडी के लोग, उसे हिंदू, मुसलमान की नजर से देखते हैं.”

पंडित नेहरू ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया- PM Modi

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए PM Modi ने कहा, “बाबा साहेब के नेतृत्व में संविधान सभा ने 75 साल पहले तय किया था कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते हैं. पंडित नेहरू ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया. लेकिन अब कांग्रेस पंडित नेहरू जी की भावना के विरुद्ध जा रही है, बाबा साहेब की पीठ में छूरा घोंप रही है, संविधान को तोड़ने में लगी है. कांग्रेस लगी हुई है कि OBC कोटे को कम करके, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया जाए और कांग्रेस की इस साजिश में आरजेडी भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है.”

प्रधानमंत्री जाकर दरभंगा AIIMS का मुआयना कर लें कि स्थिति क्या है

वहीं पीएम के दरभंगा आने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि , “…मोदी जी आ रहे हैं तो अच्छी बात है. मैं तो कह रहा था डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन को भी साथ में ले आते… PM ने अपने भाषण में कहा था कि AIIMS चालू हो गया है। हमारी सरकार में हमने ही उसके लिए ज़मीन दी थी… प्रधानमंत्री जाकर मुआयना कर लें कि स्थिति क्या है… मोदी जी बताएं कि दरभंगा, झंझारपर, मधुबनी में 15 साल से NDA के सांसद हैं, उन्होंने इलाके के लिए क्या काम किया है.. ”

ये भी पढ़ें-PM Narender Modi: झारखंड में बताया मुसलमानों को कांग्रेस का वोट बैंक -बोले जबतक…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news