प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-20 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर हैं. दौरे की शुरुआत PM मोदी ने महात्मा मंदिर, गांधीनगर में DefExpo22 का उद्घाटन से की. इसके बाद अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सिलेंस का शुभारंभ किया. जहाँ प्रधानमंत्री स्कूल के नन्हे मुंहे बच्चों के साथ क्लास रूम में बैठे नज़र आये. श्याम तक कुछ ऐसा हुआ कि जिस एक्सेलेंस स्कूल के उद्धघाटन के लिए खुद प्रधानमंत्री पहुँचे. वो स्कूल ही गायब हो गया. जी हाँ जिस क्लास रूम में बच्चों के साथ प्रधानमंत्री बैठी बातचीत की. वो क्लास रूम, वो स्कूल गुजरात के नक़्शे पर से ही छूमंतर हो गया. ऐसा कैसे हुआ आइये बताते है .
गुजरात में चुनाव है सभी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है. आरोप परतयरोप तो लग ही रहे है. इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे प्रधानमंत्री मोदी जी सुर्ख़ियों में आ गए. इन सुर्ख़ियों की वजह है उनका एक्सीलेंस स्कूल का उद्घाटन . आपदा को अवसर में बदलने की सोच रखने वाले PM मोदी जिनकी दुनिया कायल है. जो जहाँ भी जाते है चुनावी समीकरण बदल देते हैं. हर मौके पर अपनी तस्वीरों से करोड़ों दिल जीतने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी कि कुछ तस्वीरों को लेकर इस वक्त बवाल चल रहा है. बवाल इसलिए क्योंकि जिस विद्यालय का प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया था. वो नकली था. जी हाँ इस तस्वीर में दिख रहे बच्चे और प्रधानमंत्री को छोड़कर सब नकली है. ये क्लास रूम ये विद्यालय, क्लास रूम कि खिड़कियां सब कुछ. ये एक मिनिएचर बनाया गया था. जिसका इस्तेमाल सिर्फ तस्वीरें खिचवाना था . आप सोच रहे होंगे कि तस्वीरें खींचवाने के बाद इस क्लास रूम का क्या हुआ. तो उसकी झलक भी देख लीजिये
श्याम होते होते पूरा स्कूल, क्लास रूम ही छूमंतर हो गया .
अब विपक्षी नेता इस नकली क्लास रूम को लेकर प्रधानमंत्री को ट्रोल कर रहे है.
इतना बड़ा धोका !
चुनाव जितने के लिए गुजरात की जनता के साथ स्कूल के नाम पर चल किया जा रहा है।
भ्रष्ट भाजपा सालो से यही करती आइ है। इस बार जनता समज गई है। इस बार जवाब ज़रूर मिलेगा। pic.twitter.com/LKFuydOKOO— Manoj Sorathiya (@manoj_sorathiya) October 20, 2022
जैसे कि AAP नेता Manoj Sorathiya लिखते है. इतना बड़ा धोका !
चुनाव जितने के लिए गुजरात की जनता के साथ स्कूल के नाम पर छल किया जा रहा है.
भ्रष्ट भाजपा सालो से यही करती आइ है। इस बार जनता समज गई है। इस बार जवाब ज़रूर मिलेगा.
इस दौरान PM मोदी स्कूल में बच्चों संग क्लासरूम में बैठे दिखे. जब PM मोदी का काफिला स्कूल पहुंचा तो प्रधानमंत्री का फूल बरसा कर स्वागत किया गया.
गुजरात की जनता के साथ इतना बड़ा धोखा फ़ोटो खिंचाने के लिये प्रधानमंत्री जी ने टेंट वाला स्कूल बना दिया फिर स्कूल ही उखाड़ कर ले गये।
फ़र्जिफ़िकेशन की सीमा पार। https://t.co/87ksIXbrwM— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 20, 2022
सिर्फ यही नहीं आप नेता संजीव झा लिखते है -चुनाव जीतने के लिए मोदी जी जिस स्कूल में गए थे वो स्कूल शाम तक गायब हो गया।
मीडिया उस स्कूल को खोज रही है, पर वो तो गायब हो गया “छू मंतर”
Rama Shankar सिंह कहते है जीवन के हर क्षेत्र को फोटोशूट और प्रचार का माध्यम बना कर छोड़ देना घोर निंदनीय है. नक़ली क्लासरूम है , नक़ली खिड़की है लेकिन एक बच्चे के हाव भाव सब बयान कर रहे हैं. दूसरे चित्र के बच्चे क्या इंगित कर रहे हैं ? पाँचों की नज़रें अलग अलग दिशाओं मे है. इतने पॉलिश किये जूते तो कहीं किसी स्कूल के बच्चों में नहीं देखे गये. स्कूली बच्चे किसी के प्रचार के औज़ार नहीं बनने चाहिये.
वैसे अपने दौरे में कई योजनाओं का उद्धघाटन करते हुए जब PM मोदी ने अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सिलेंस का शुभारंभ किया। इस दौरान इस दौरान PM ने कहा कि अब शिक्षा व्यवस्था स्मार्ट हुई है और गुजरात की शिक्षा व्यवस्था सुधरी है. क्या आपको ऐसा लगता है। खबर पर अपनी राये जरूर बातएं .