Threat mail to Bihar CM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना स्थित कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने के आरोपों को बिहार पुलिस ने सोमवार को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धमकी भरा मेल किसने भेजा?
संदिग्ध की पहचान 51 वर्षीय मोहम्मद जाहिद के रूप में हुई है, जो कोलकाता के बी.बी. गांगुली स्ट्रीट में एक दुकान का मालिक है और बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है.प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह व्यक्ति किसी भी आतंकवादी समूह से जुड़ा नहीं है, हालांकि ईमेल में उसने अल-कायदा से जुड़े होने का दावा किया है. जाहिद को कोलकाता के बोबाजार इलाके से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे पटना लाया जाएगा.
पुलिस ने धमकी भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
क्या था जाहिद के Threat mail to Bihar CM भेजने का मकसद
पुलिस ने कहा कि 16 जुलाई को भेजे गए जाहिद के ईमेल के पीछे का मकसद अभी भी स्पष्ट नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि पटना पहुंचने के बाद उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. सचिवालय पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजीव कुमार की शिकायत के आधार पर 2 अगस्त को जाहिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. हालांकि, कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उसने अपने रिश्तेदारों को फंसाने के लिए धमकी भेजी थी.
ये भी पढ़ें-Prashant Kishor: क्या बिहार के अन्ना बनना चाहते है प्रशांत किशोर? बिहार के…