Saturday, November 23, 2024

‘हमारे विभाग के लोग चोर हैं और हम चोरों के सरदार हैं’,बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का सनसनीखेज बयान

कैमूर जिले के चांद प्रखंड में पहुंचे बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने ही गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हमारे विभाग के लोग चोर हैं और हम उन चोरों के सरदार हैं, हमारे ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. सरकार है वही पुरानी, इसके चाल चलन भी पुराने हैं, हम लोग तो कहीं कहीं हैं लेकिन जनता को लगातार सरकार को करना होगा अगाह. कृषि मंत्री इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए बिहार राज्य बीज निगम पर आरोप लगाया कि जिन किसानों को धान की अच्छी खेती करनी होती है वह बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज को तो लेते ही नहीं हैं. अगर किसी कारणवश ले भी जाते हैं तो उसे अपने खेतों में नहीं डालते. बीज निगम वाले किसानों को राहत देने की जगह पर सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपए की चोरी कर लेते हैं. उन्होंने बिना नाम लिए चैनपुर से विधायक रहे और बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी सरकार में यहां से वह मंत्री रह चुके थे, उसके बावजूद यहां के लोगों की स्थिति जब नहीं बदली तो मुझे मंत्री बनाया गया. अब जिले में दो-दो मंत्री आ गए हैं उसके बाद भी स्थिति नहीं बदलती है तो मेरे मंत्री बनने से क्या फायदा है. उन्हों ने साफ शब्दों में कहा कि कैमूर जिले में सारे भ्रष्ट अधिकारी भरे पड़े हैं. बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सिस्टम से और उसमें व्याप्त भ्रष्टाचार से नाराज और हताश दिखे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news