समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम गांव में विदेश मंत्रालय (Foreign ministry) से लंदन में कार्यरत लक्ष्मण प्रसाद सिंह के घर पर बदमाशों ने रंगदारी के लिए पर्चा चिपका दिया है. मंगलवार रात लगाए गए इस पर्चे में 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. अधिकारी के घर में उनकी बहू और बेटी रहती है. दरवाजे पर रंगदारी से संबंधित चिपका गया देख दोनों सहमी हुई हैं.
समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम गांव में विदेश मंत्रालय (Foreign ministry) से लंदन में कार्यरत लक्ष्मण प्रसाद सिंह के घर पर बदमाशों ने रंगदारी के लिए पर्चा चिपका दिया है. मंगलवार रात लगाए गए इस पर्चे में 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. #bihar #samastipur pic.twitter.com/9AhdGW7Bv2
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 22, 2022
पिछले महीने घर पर की गई थी फायरिंग
रंगदारी के पर्चे से घबराये विदेश मंत्रालय (Foreign ministry) से लंदन में कार्यरत लक्ष्मण प्रसाद सिंह परिवार ने अपने वैशाली जिले के रहने वाले रिश्तेदारों को जब इस मामले की जानकारी दी तब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो पाई. रिपोर्ट बहू के बहनोई संजय कुमार सिंह ने लिखाई है. मामले की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बताया गया है कि पिछले महीने यानी नवंबर में इनके घर पर बदमाशों ने फायरिंग भी की थी. जिससे संबंधित आवेदन परिवार के लोगों ने थाने को दिया था. हालांकि उस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मामले की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बताया गया है कि पिछले महीने यानी नवंबर में इनके घर पर बदमाशों ने फायरिंग भी की थी. pic.twitter.com/sygW1oiuzY
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 22, 2022
परिवार के पुरुष सदस्य लंदन में रहते है
बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय (Foreign ministry) लंदन में कार्यरत अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के घर पर उनकी बहू शिवानी के अलावा उनकी बेटी अपने दो बच्चों के साथ रहती है . विदेश मंत्रालय (Foreign ministry) अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद सिंह का बेटा दीपक कुमार सिंह भी लंदन में उनके साथ ही रहता है. उनकी बेटी का बच्चा यहां पढ़ाई लिखाई करता है.