दिल्ली : अपने तेज तर्रार भाषणों और संसद और संसद के बाहर मुद्दे पर अपनी बेवाक राय रखने वाली टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा आज अपने एक शब्द को लेकर सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही है.लोगों का कहना है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा जो कहे वो कम है.
महुआ मोइत्रा ने सदन में हरामी शब्द का इस्तेमाल किया था
दरअसल मामला मंगलवार का है,जब संसद में चल रहे सत्र के दौरान TDP सासंद राममोहन नायडु अपनी बात रख रहे थे, तभी पास ही बैठी महुआ मोइत्रा ने अपनी सीट से उठकर एक असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया.
सिरियल ऑफेंडर है महुआ मोइत्रा-बीजेपी
महुआ मोइत्रा के इस बयान पर सदन के लोग भड़क गये.यहां तक की स्पीकर ने भी नराजगी जताई . बीजेपी के प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सांसद महुआ मोइत्रा को अपनी इस हरकत पर मांफी मांगनी चाहिये. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने तो उन्हें सिरियल ओफेंडर (आदतन आपराधी) तक करार दे दिया
Serial offender Mahua Moitra crosses the line- uses abusive language inside Parliament! Earlier she has abused a journalist with offensive gesture, insulted Maa Kaali, attacked Brahmins with “Chotiwala Rakshas” jibe..
Will TMC still defend her? Or will it condemn & act on her pic.twitter.com/hAFsM4iEkf
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) February 7, 2023
अपने बयान पर अडिग है सांसद महुआ मोइत्रा
लेकिन मोहुआ मोइत्रा अपनी बात पर अडिग है और उन्होने मांफी मांगने से इंकार कर दिया.महुआ ने कहा कि सेब को सेब ही कहेंगे आरेंज नहीं…
Do I need to be a man to give back as good as needed?
BJP’s patriarchy on display pic.twitter.com/fJJBW1fham— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 8, 2023
महुआ मोइत्रा ने सफाई देते हुए कहा कि वो हिंदी भाषी नहीं है, उनके अनुसार कहे गये शब्द में कोई खराबी नहीं है लेकिन उन लोगों ने अगर शब्द का गलत अर्थ समझ लिया तो ये उनकी समस्या है.
मोइत्रा ने कहा कि उन्हें कहा गया कि महिला होते हुए मैंने ऐसे शब्द का इस्तेमाल कैसे किया, क्या पुरुषों को जवाब देने के लिए मुझे पुरुष होना चाहिये था.
अब दो दिन बाद सोशल मीडिया में इस मामले ने तूल पकड़ा है, और तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है , लेकिन महुआ मोइत्रा ने साफ कर दिया है वो मांफी नहीं मागेगी. अगर उन्हें सदन की तरफ से अनुशासन समिति के सामने भी जाना पड़े तो वहां जाकर अपनी सफाई देने के लिए तैयार है.
Mahua Moitra does not represent all women. https://t.co/jkzWdaiXHH
— Abhishek (@AbhishBanerj) February 10, 2023
सांसद महुआ मोइत्रा लगातार हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से सदन में उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ जांच की मांग कर रही हैं. पूरा विपक्ष अडानी के खिलाफ जांच की मांग कर रहा है लेकिन अब तक सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई जवाब नहीं आया है.
Mahua Moitra ki kumbh ke mele waali sistaa: pic.twitter.com/hCxGZ805df
— Su Mitwa (@sumITguy) February 8, 2023