बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहा है साथ ही बढ़ रहा है जनता में खौफ. जिस पुलिस फोर्स पर अपराध रोकने की ज़िम्मेदारी है वो बहुत ही ग़ैरज़िम्मेदार तरीके से बस मामलों की लीपापोती में लगी रहती है . ऐसे में भरी सदन के अंदर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के सुशासन पर हमला बोल दिया. संसद में चिराग पासवान ने पासवान समाज और अनुसूचित जाति के लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई. चिराग पासवान ने ना केवल आवाज़ उठाई बल्कि उन्हें इन्साफ दिलाने की गुहार भी लगाई .
चिराग पासवान ने संसद में बिहार में बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाया. जिसमें सांसद चिराग पासवान ने अरवल और बेगूसराय की घटना को लेकर पीड़ितों के लिए न्याय और CBI जांच की मांग की.
@iChiragPaswan @officechiragpas
संसद में गूंजा बिहार में बढ़ते अपराध का मुद्दा … सांसद चिराग पासवान ने अरवल और बेगूसराय की घटना को लेकर पीड़ितों के लिए न्याय और CBI जांच की मांग की pic.twitter.com/qz85sLr4c8— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 9, 2022
चिराग पासवान ने कहा “ मैं संघीय ढांचे को भली भांति समझता हूँ. में जानता हूं कि कई मुद्दे ऐसे हैं जहां अधिकार केंद्र सरकार के पास होते हैं लेकिन कानून व्यवस्था यकीनन राज्य सरकार के अंतर्गत आती है . ऐसे में बिहार में अपराध इस कदर बढ़ जाए, हत्याएं बढ़ जाए. तो ऐसे में ये संसद खामोश नहीं बैठ सकती . मैं बिहार की बात करूँ तो यहां एक के बाद एक अपराधों का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ है जिसमें हर जाति धर्म के लोग प्रभावित हैं . चाहे व्यापारी हो, चाहे गरीब हर कोई उन अपराधों का सामना कर रहा है लेकिन ख़ास तौर पर अनुसूसचित जाति के लोगों को टारगेट किया जा रहा है . उनके साथ जघन्य अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है.”
“उदहारण देना चाहूंगा अरवल की एक घटना का, वहां एक पासवान परिवार से आने वाली महिला को दुष्कर्म का विरोध करने के लिए उनकी बेटी के साथ ज़िंदा जला दिया गया . जब न्याय की मांग की गई तो प्रशासन भी अपराधियों के साथ खड़ा नज़र आया . मैं अस्पताल में उनसे मिलने गया पांच दिन तक वो बच्ची मौत से लड़ाई लड़ती रही लेकिन न्याय की उम्मीद रखते हुए उसने दम तोड़ दिया . इसके आलावा बेगूसराय में भी इसी तरह पासवान परिवार की महिला को सामूहिक दुष्कर्म के बाद अर्धनग्न हालत में खेतों में फेंक दिया गया . मैं अपनों को खोने का दर्द जानता हूं. दो साल पहले अपने पिता को खोया. कल मेरी नानी का निधन हो गया. “
संसद में इन सब घटनाओं की याद दिलाते हुए चिराग पासवान ने पीड़ितों के लिए इन्साफ की गुहार लगाई और CBI जांच की मांग की.