ग्रेटर नोएडा: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में भगदड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में शास्त्री के दर्शनों के लिए आई भीड़ बेकाबू हो गई. शास्त्री के कार्यकर्म में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि गरमी के चलते कई लोग बेहोश होकर गिर गए, जिससे कई लोगों को गंभीर चोट आने के बात भी सामने आई है.
करंट लगने से मची भगदड़
कुछ लोगों का ये भी बताना है कि असल में भगदड़ शुरु होने की वजह करंट लगने की खबर है. जिससे वहां लोग घबरा गए और भगदड़ की स्थिति हो गई. जानकारी के मुताबिक दरबार में वीआईपी पास वाले लोगों को एक छोटे गेट से एंट्री कराई जा रही थी. बताया जा रहा है कि इसी गेट के पास कुछ बिजली के तार से खुले में पड़े थे जिनसे लोगों को करंट लगने की बात कहीं जा रही है.
उम्मीद से ज्यादा भीड़ के चलते हुए हादसा
ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 10 जुलाई से चल रही है. 12 जुलाई यानी बुधवार को दिव्य दरबार का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि इसमें ही उम्मीद से ज्यादा भीड़ आने की वजह से वहां कि गई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. वहां पहुंचे लोगों का कहना है कि दिव्य दरबार में पहुंचे लोग बाबा के पास से दर्शन करने आगे की ओर बढ़ने की होड़ में थे. इसी धक्का-मुक्की में बेरिकैडिंग भी टूट गया और भीड़ बेकाबू हो गए. आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा में 16 जुलाई तक बाबा का दरबार लगने वाला है.
ये भी पढ़ें- Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, केजरीवाल ने लिखा अमित शाह को खत, अधिकारियों के साथ की बैठक