Thursday, November 7, 2024

New Parliament building #संसद भवन के उद्घाटन का पहला चरण पूरा,दूसरे चरण की शुरुआत दोपहर 12 बसे से होगी

दिल्ली : नई #संसद (New Parliament Building) को राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने देश की नई संसद को परंपरागत पूजा पाठ और सर्वधर्म  सभा के साथ नई संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर समेत कुछ बहुत गणमान्य लोग ही नई संसद (New Parliament Building) के उद्घाटन के इस मौके पर मौजूद रहे

पीएम मोदी (PM Modi) ने विधिवत पूजा के साथ किया उद्घाटन

नये #संसद भवन (NewParliamant) के उद्घाटन के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7.15 बजे से हुई. प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI)  #संसद भवन परिसर में पहुंचे, हवन में हिस्सा लिया. हवन के लिए होने वाली  मुख्य पूजा में पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के साथ बैठे .

पवित्र सेंगोल की स्थापना

पूजा संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने पवित्र सेंगोल का स्थापना की . इसके लिए तमिलनाडु से आये अधीनम संसद भनव परिसर पहुंचे. सेंगोल के पवित्रिकरण के साथ उसे लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया गया. इस दौरान मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा.

ये भी पढ़ें :-

#संसद भवन के अंदर पूजा पाठ #संसद के बाहर विरोध के लिए…

सेगोंल (धर्मदंड) को लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया गया

पवित्र सेंगोल (धर्मदंड) को लोकसभा सपीकर की कुर्सी के पास स्थापित करने के बाद पीएम मोदी ने उन श्रमिको से मुलाकात की जिन्होंने रिकार्ड समय में संसद भवन के निर्माण कार्य पूरा किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का वो वक्तव्य भी एक बार फिर से  पूरा हुआ , जिसमें वो अक्सर कहते है कि वो जिस भी भवन का वो शिलान्याल करेंगे, उसका उद्घाटन भी वही करेंगे. तमाम विरोधों के बावजूद पीएम मोदी ने संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है.

दोपहर 12 बजे से उद्घाटन कार्यक्रम का दूसरा चरण

संसद भवन के उदघाटन के लिए आयोजित कार्यक्रमों का दूसरा चरण दोपहर 12 बजे शुरु होगा, जिसमे पीएम मोदी नई संसद के सेंट्रळ भवन में संबोधन करेंगे .ये एक ऐतिहासिक अवसर होगा. कार्यक्रम तो दोनों सदनो के सासंदों को संयुक्त रुप से संबोधित करने का है  लेकिन यहां  विपक्षी पार्टी का कोई भी  सदस्य सदन मेंं मौजूद नहीं होगा. क्योंकि विपक्ष ने संसद बन के उद्गाटन कार्यक्रम के विरोध का ऐलान किया है . देश भर की 25 पार्टियां संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध कर रही हैं.

सेंट्रल भवन में संबोधन के समय होने वाले कार्यक्रम में अलग अलग देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को भी अंमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें :-

#Newparliamentbuilding पर शाहरुख खान और अक्षय कुमार के ट्वीट को पीएम मोदी ने किया…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news