दिल्ली : नई #संसद (New Parliament Building) को राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने देश की नई संसद को परंपरागत पूजा पाठ और सर्वधर्म सभा के साथ नई संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर समेत कुछ बहुत गणमान्य लोग ही नई संसद (New Parliament Building) के उद्घाटन के इस मौके पर मौजूद रहे
#WATCH PM Modi and Lok Sabha Speaker Om Birla arrive at the new Parliament building for the inauguration ceremony pic.twitter.com/nHbfqFFYZh
— ANI (@ANI) May 28, 2023
पीएम मोदी (PM Modi) ने विधिवत पूजा के साथ किया उद्घाटन
नये #संसद भवन (NewParliamant) के उद्घाटन के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7.15 बजे से हुई. प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) #संसद भवन परिसर में पहुंचे, हवन में हिस्सा लिया. हवन के लिए होने वाली मुख्य पूजा में पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के साथ बैठे .
#WATCH | The 'Sengol' was consecrated amid Vedic chanting by Adheenams before its installation in the new Parliament building pic.twitter.com/lbYgDwZxkR
— ANI (@ANI) May 28, 2023
पवित्र सेंगोल की स्थापना
पूजा संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने पवित्र सेंगोल का स्थापना की . इसके लिए तमिलनाडु से आये अधीनम संसद भनव परिसर पहुंचे. सेंगोल के पवित्रिकरण के साथ उसे लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया गया. इस दौरान मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा.
#WATCH | PM Narendra Modi carries the historic 'Sengol' post the pooja ceremony after it is handed over to him by the Adheenam seers. pic.twitter.com/FCAkjD90jK
— ANI (@ANI) May 28, 2023
ये भी पढ़ें :-
#संसद भवन के अंदर पूजा पाठ #संसद के बाहर विरोध के लिए…
सेगोंल (धर्मदंड) को लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया गया
पवित्र सेंगोल (धर्मदंड) को लोकसभा सपीकर की कुर्सी के पास स्थापित करने के बाद पीएम मोदी ने उन श्रमिको से मुलाकात की जिन्होंने रिकार्ड समय में संसद भवन के निर्माण कार्य पूरा किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का वो वक्तव्य भी एक बार फिर से पूरा हुआ , जिसमें वो अक्सर कहते है कि वो जिस भी भवन का वो शिलान्याल करेंगे, उसका उद्घाटन भी वही करेंगे. तमाम विरोधों के बावजूद पीएम मोदी ने संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है.
#WATCH | PM Modi carries the historic 'Sengol' into the Lok Sabha chamber of the new Parliament building pic.twitter.com/wY206r8CUC
— ANI (@ANI) May 28, 2023
दोपहर 12 बजे से उद्घाटन कार्यक्रम का दूसरा चरण
संसद भवन के उदघाटन के लिए आयोजित कार्यक्रमों का दूसरा चरण दोपहर 12 बजे शुरु होगा, जिसमे पीएम मोदी नई संसद के सेंट्रळ भवन में संबोधन करेंगे .ये एक ऐतिहासिक अवसर होगा. कार्यक्रम तो दोनों सदनो के सासंदों को संयुक्त रुप से संबोधित करने का है लेकिन यहां विपक्षी पार्टी का कोई भी सदस्य सदन मेंं मौजूद नहीं होगा. क्योंकि विपक्ष ने संसद बन के उद्गाटन कार्यक्रम के विरोध का ऐलान किया है . देश भर की 25 पार्टियां संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध कर रही हैं.
सेंट्रल भवन में संबोधन के समय होने वाले कार्यक्रम में अलग अलग देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को भी अंमंत्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें :-