Monday, December 23, 2024

Yash Kumar और निर्देशक Ajay Shrivastav की फिल्म “रिटर्न टिकट” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी इंडस्ट्री में आए दिन एक से एक फिल्म रिलीज़ हो रही हैं. इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के यूनिक कंटेंट को लेकर पहचाने जाने वाले सुपर स्टार अभिनेता Yash Kumar और निर्देशक अजय श्रीवास्तव की फिल्म “रिटर्न टिकट” का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इसमें यश कुमार विदेशी धरती पर स्मृति सिन्हा के साथ नज़र आ रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक हालाँकि फिल्म की कहानी से पर्दा नहीं हटाता है. मगर यश कुमार और स्मृति सिन्हा की मौजूदगी से इतना तो स्पष्ट है कि फिल्म कहानी प्रधान होने वाली है और यह परिवार और सरोकार से जुड़ी फिल्म होगी. इस फिल्म के निर्माता अलोक श्रीवास्तव और निर्देशक अजय श्रीवास्तव हैं. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. ये जानकारी अजय श्रीवास्तव ने दी और कहा कि फिल्म बेहद ख़ास होने वाली है. इसलिए जरुर देखें.

Yash Kumar ने फिल्म के लिए क्या कहा?

ए ए के एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म “रिटर्न टिकट” को लेकर यश कुमार ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू लेने वाली है. मुझे लगता है कि मेरी अब तक आई बेस्ट फिल्मों में यह फिल्म भी होगी. इसकी कहानी रिविल नहीं कर सकते लेकिन आपको बता सकते हैं कि फिल्म का ट्रेलर क्यों खास है और लोगों को इसे क्यों देखना चाहिए. उन्होंने बताया कि फिल्म बड़े बजट की है, जो कहानी के अनुसार इन्वेस्ट की गयी है. मनोरंजन के हिसाब से फिल्म दर्शकों को जितना पसंद आएगी, उतना ही यह फिल्म अपने मकसद से भी दर्शकों को तारुफ़ कराएगी. मुझे इस फिल्म को करने में बेहद मजा आया. उन्होंने कहा कि फिल्म के गाने, संवाद और सभी कलाकारों के अभिनय दर्शकों का दिल जीत लेगी. आगे उन्होंने कहा की में उम्मीद करता हूँ की आप सब मेरी इस फिल्म को खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे.

ये भी देखे :Karnataka में मक्के के नीचे दबकर 7 मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने की 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा

आपको बता दें कि यश कुमार की फिल्म “रिटर्न टिकट” की कहानी, पटकथा और संवाद सुरेन्द्र मिश्रा का है. संगीतकार छोटे बाबा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी प्रमोद पांडेय हैं. संकलन हरीश चौधरी ने किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news