Friday, November 8, 2024

Bihar Assembly Session: हंगामे के साथ शुरु हुआ मानसून सत्र, बीजेपी ने मांगा तेजस्वी का इस्तीफा

सोमवार को बिहार विधानसभा का मानसून सत्र हंगामे के साथ शुरु हुआ. विपक्षी बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. बीजेपी नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई की दायर चार्जशीट को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी.

तेजस्वी यादव से बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

बीजेपी के वरिष्ठ सदस्य और मुख्य सचेतक जनक सिंह ने निचले सदन में यह मुद्दा उठाया. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेनू देवी समेत अन्य विपक्षी सदस्यों ने मांग का समर्थन किया. जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नारे लगाये. हंगामा बढ़ता देख सभापति ने सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दी.

सभापति ने पक्ष-विपक्ष से की सदन को सुचारु रुप से चलाने की अपील

इससे पहले जब दिन में 11 बजे सदन की बैठक शुरू हुई तो अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने आरंभिक टिप्पणी की. उन्होंने मानसून सत्र में सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्ष और सत्ता पक्ष सहित सभी सदस्यों से सहयोग मांगा.
इसके बाद वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 43,775 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया.

एक गाड़ी में विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

सदन शुरु होने से पहले आरजेडी और जेडीयू के बीच तनातनी की खबरों को विराम देने के लिए एक ही गाड़ी में सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सदन पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: 2024 में क्या अखिलेश यादव बनेंगे पीएम? जनिए क्या दिया अखिलेश ने जवाब

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news