भोजपुर जिले में एक बार फिर से पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. इसके बाद बड़े ही आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. ये घटना नगर थाना क्षेत्र के धरहरा मोड़ की है. जहाँ विंध्यवासिनी अस्पताल में उस शख्स की पत्नी प्रसव के लिए एडमिट हैं. पत्नी को इलाज के दौरान देखने आए रंगनाथ चौहान को गोली मार दी गई. रंगनाथ चौहान पटना जिले के पाली के रहने वाले हैं, वो अपने ससुराल आए थे. इस दौरान वर्चस्व को लेकर कुछ बदमाशों ने विंध्यवासिनी अस्पताल में घुसकर उनको गोली मार दी. फायरिंग के बाद सभी बदमाश फरार हो गए.
अस्पताल में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में घटना में शामिल बदमाशों की पहचान हो गई है. इनकी शिनाख्त अस्पताल में एक युवती ने की है. घटना के बारे में अस्पताल मालिक ने बताया कि हमारे ही मोहल्ले के कुछ लोग हैं, जो हमारे अस्पताल को बदनाम करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिए हैं. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल हो गया. गोली लगे युवक को आरा के दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति बेहद नाज़ुक बनी हुई है. घटना के मामले में जानकारी देते हुए भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया एक युवक को अस्पताल में गोली मारी गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उधर, इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि घायल युवक को तीन गोली लगी है. गोली लगने के कारण शरीर से खून काफी बह गया है, उसकी आंत भी सात जगह डैमेज हो गई है.’ ऑपरेशन कर दो बुलेट निकाल ली गई हैं. डैमेज पार्ट्स को भी रिपेयर कर दिया गया है. हालांकि, अभी मरीज की स्थिति उतनी ठीक नहीं है. बावजूद इसके उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. ये घटना फिर एक बार बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है.