Monday, December 23, 2024

बिहार में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत पस्त है लेकिन चाचा-भतीजा तुष्टिकरण में व्यस्त हैं – विजय कुमार सिन्हा

पटना :  नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर उन्होंने आरोप लगाया है.

बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल

उनका कहना है कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर है. मरीज परेशान हैं और अब कोरोना के मरीज तेजी से बढ रहे हैं. इसके बाद भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री वोट बैंक की राजनीति में पार्टी करने में लगे हैं. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढती जा रही है. सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कमी है. मरीजों के लिए बेड की कमी है. आज मुख्यमंत्री जी वैक्सीन का रोना- रोने लगे हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री सह उप-मुख्यमंत्री की नींद अभी भी नहीं खुली है.

कोरोना के मरीज की मौत

विजय सिन्हा ने कहा कि गया के मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती जहानाबाद की एक महिला ने शुक्रवार देर शाम दम तोड़ दिया. उसे दो दिन पहले ही भर्ती कराया गया था. बिहार के 9 जिलों से 24 घंटे में 22 कोरोना मरीज मिले हैं. बिहार में कोरोना के एक्टिव केस 78 हो गए हैं लेकिन सरकार को कोरोना को लेकर कोई चिंता नहीं है.

बूस्टर डोज सबने नहीं ली है

चिंता जताते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि पटना जिले में अब तक 30 फीसदी लोगों ने ही प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज ली है. जबकि 31 मार्च को करीब 15 हजार टीके एक्सपायर हो गए.

सरकार तुष्टिकरण में लगी है

दरअसल सरकार ने टीकाकरण में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. अब जब केस आने लगे हैं तो मुख्यमंत्री जी वैक्सीन का रोना रोने लगे. विजय सिन्हा ने कहा कि चाचा-भतीजा की जोड़ी को समय रहते स्वास्थ्य सुविधाओ पर ध्यान देना होगा. अगर केवल एक खास समुदाय के तुष्टिकरण में लगे रहे तो बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारना मुश्किल हो जाएगा.

 

बीजेपी ने किया इफ्तार पार्टी का बहिष्कार

आपको बता दें कि बीजेपी ने इस बार इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया है.उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी कुछ और नहीं समुदाय विशेष की तुष्टिकरण के लिए किया जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news