Wednesday, January 15, 2025

तवांग पर घिरी केंद्र सरकार ने कांग्रेस पर साधा निशाना, अमित शाह ने एक बार फिर राजीव गांधी फाउंडेशन पर उठाए सवाल

तवांग में भारत-चीन सेना पर हुई झड़प को लेकर संसद में हंगामे के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जो आज प्रश्न काल चलने नहीं दिया उसकी असल वजह राजीव गांधी फाउंडेशन से जुड़ा एक सवाल है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन का विदेशी चंदा लेने का लाइसेंस क्यों रद्द किया गया इसका जवाब में तैयार कर के लाया था. अगर मौका मिलता तो बताता.


गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने 2006-07 में चीनी दूतावास से शोध के लिए 1 करोड़ 35 लाख रुपये लिया था. क्या कांग्रेस बताएंगी उससे उसने क्या शोध किया. उन्होंने कहा जिस वक्त गलवान में हमारे जवान चीनी सेना से भिड़ रहे थे तब चीनी दूतावास को कौन दावत दे रहा था. अमित शाह ने कहा कि क्या राजीव गांधी फाउंडेशन ने इस बात की भी जांच की कि 2011 में कांग्रेस सरकार ने चीन की धमकी के बाद बॉर्डर पर धेमचौक में रोड और आधारभूत ढांचा का निर्माण क्यों रोक दिया दिया गया. क्या कांग्रेस ने इस बात पर शोध की कि कांग्रेस के समय ही हजारों किलोमीटर को जमीन हमसे हड़प ली गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन के विदेशी फंड लेने के लाइसेंस को इस लिए भी रद्द किया गया क्योंकि इस फाउंडेशन ने इस्लामिक शोध के लिए जाकिर नायक से भी 50 लाख रुपये का अनुदान लिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news