सीवान : सीवान में कार में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना सीवान-बसंतपुर स्टेट हाइवे पर देर रात निजामपुर गांव के पास की है. दरअसल यहां एक कार अनियंत्रित होकर बिजली की पोल से टकरा गई, जिससे कार सवार तीन लोग जिंदा जल गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ सिवान-बसंतपुर स्टेट हाइवे पर देर रात निजामपुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने एक पोल से टकरा गई. इस टक्कर के बाद कार धू-धू कर जलने लगी. इसी दौरान तीनों लोग आग की चपेट में आ गए और वो जिंदा जल गए.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये तीनों लोग कौन हैं और कहां से आए हैं. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.