Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में जुबानी जंग भी तेज होने लगी है. बाद राजनीतिक वार से अमर्यादित भाषा तक आ गई है. शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के एक सांसद अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी को ‘इंपोर्टेड माल’ बता दिया.
अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को बताया ‘इंपोर्टेड माल’
पूर्व भाजपा नेता शाइना एनसी आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की ओर से मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी, जो उनकी पूर्व पार्टी बीजेपी की राज्य में सहयोगी है.
सावंत ने एएनआई से कहा, “उनकी हालत तो देखिए. सारी जिंदगी बीजेपी में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गईं. यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता, यहां तो ओरिजनल माल ही चलता है…”
#WATCH | Mumbai | On Shiv Sena leader Shaina NC, Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant says, “Look at her condition. She was in the BJP all her life and now she has gone to another party. Imported ‘maal’ does not work here, only original ‘maal’ works here…” (29.10) pic.twitter.com/O4DJ0YjQIQ
— ANI (@ANI) November 1, 2024
Maharashtra Election- अपने बयान से पलट गए सांसद अरविंद सावंत
बाद में, जब इस बयान पर विवाद होने लगा तो उन्होंने शाइना एनसी और सत्तारूढ़ महायुति (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी) गठबंधन के नेताओं पर उनके खिलाफ ‘फर्जी कहानी’ बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, “वे मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. मैंने जो कहा वह यह था कि अमीन पटेल स्थानीय हैं और वह बाहरी हैं, इसलिए यह ‘ इम्पोर्टेड माल’ मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र में स्वीकार नहीं किया जाएगा.”
मुंबादेवी से मौजूदा कांग्रेस विधायक पटेल विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जिसमें शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) शामिल हैं.
जनता उनकी (अरविंद सावंत) पार्टी ‘सबक’ सिखाएंगे
अरविंद सावंत के बयान पर पलटवार करते हुए शाइना एनसी ने कहा कि सावंत का बयान ‘उनकी मानसिकता का प्रतिबिंब’ है और लोग उन्हें और उनकी पार्टी को ‘सबक’ सिखाएंगे.
उन्होंने एएनआई से कहा, “क्या वह सोचते हैं कि मुंबादेवी की हर महिला ‘माल’ है? आप एक महिला का सम्मान नहीं करते. आप राजनीति में एक सक्षम महिला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. अब आप ‘बेहाल’ होंगे. आपको (अरविंद सावंत) नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में माफी मांगनी होगी.”
महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने दिया भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का दिया जवाब,जुटेंगे तो जीतेंगे.