Wednesday, March 12, 2025

जनता को गुमराह करने वाली अरविंद केजरीवाल सरकार अब न्यायपालिका को भी गुमराह करने लगी है-वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी तक अपने झूठ और प्रपंच से आम जनता को गुमराह करने वाली अरविंद केजरीवाल सरकार अब न्यायपालिका को भी गुमराह करने लगी है. संवाददाता सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर उपस्थित थे.

न्यायालय को गुमराह कर रही सरकार

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह दुखद है कि केजरीवाल सरकार अपने सत्ता संघर्ष के कारण छोटे-छोटे प्रशासनिक मामलों को लेकर न्यायालय में जाती है और फिर न्यायालय को आधे अधूरे यहां तक कि झूठे तथ्य रखकर गुमराह करने की कोशिश करती है.

झूठ बोल रहे हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए गए विशेष स्कूल के स्थानांतरण के मामले में पहले तथ्यों को दबाया और फिर 18 नवंबर 2022 को न्यायालय से झूठ बोला कि संबंधित फाइल उपराज्यपाल के कार्यालय में है जबकि फाइल संबंधित मंत्री ने फाइल हाल ही में 28 मार्च 2023 को उपराज्यपाल कार्यालय को भेजी. उन्होंने कहा कि इसी तरह पशु वेलफेयर बोर्ड के पुनर्गठन से संबंधित फाइल उपराज्यपाल कार्यालय को 14 दिसंबर 2022 को भेजी गई और अगले दिन न्यायालय से कह दिया कि फाइल उपराज्यपाल कार्यालय में काफी दिनों से लंबित है.

बिजली सब्सिडी खत्म करने की अफवाह फैला रही है सरकार

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इसी तरह खुद मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री सुश्री आतिशी ने पिछले दिनों उपराज्यपाल पर बिजली सब्सिडी खत्म करने का झूठा आरोप लगाया. हम मांग करते हैं कि केजरीवाल सरकार वह पत्र या परिपत्र सार्वजनिक करें जिसमें उपराज्यपाल ने बिजली सब्सिडी खत्म करने को कहा हो.दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार अपने सत्ता संघर्ष पर दिल्ली की जनता का करोड़ों रुपये अपनी राजनीतिक विचारधारा से जुड़े कांग्रेसी वकीलों को दे रही है जो कि निंदनीय है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news