Sunday, December 22, 2024

Nalanda CCTV दिनदहाड़े हथियार के साथ दुकान में घुसा बदमाश,नहीं मिला मालिक तो गेट पर ही फायरिंग कर हुआ फरार

संवाददाता मो. महमूद आलम, नालदा : बिहार में भले ही सरकार बदल गई, सुशासन बाबू एक बार फिर से सत्ता में पूरी ताकत के साथ विराजमान हो गये हैं, लेकिन बिहार है कि यहां क्राइम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. Nalanda CCTV ताजा मामला खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहजिला नालंदा से सामने आया है जहां में कुछ बेखौफ अपराधियों ने इस्लामपुर थाना क्षेत्र बाज़ार में घुसकर दुकानदार को धमकाया, उन्हें बेल्ट से पीटा और हथियार दिखाकर हवा में फायरिंग करके चलते बने.घटना का CCTV सामने आया है

 

 Nalanda CCTV में दिखे बोखैफ बदमाश 

इस वीडियो में आप देख सकते है कि तरह से एक व्यक्ति अंदर आता है ,दुकान में बैठे व्यक्ति से कुछ पूछता और फिर उसे पीटने लगता है. इसी दौरान उसे पता चलता है कि जिसे वो ढ़ूंढ रहा है, ये वो व्यक्ति नहीं है तो रिवाल्वर दिखा कर मुड़ता है और दरवाजे पर फायरिंग करता हुआ बाहर निकल जाता है.

दो बाइक पर सवार होकर आये 4 बदमाश

घटना के बारे मे जा जानकारी सामने आई है इसके मुताबिक ये बदमाश अपने अन्य तीन साथी के साथ दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर इस्लामपुर के गया रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास गुडविल मार्बल और टाइल्स दुकान में घुसा. दुकान पर मालिक के मौजूद ना होन पर उसके मुंशी को पहले बेल्ट से पीटा और फ़िर हथियार लहराते हुए, मुंशी को धमकाते हुए बाहर निकलने लगा तो  दुकान में लगे शीशे पर फायरिंग कर दिया. इतना ही नहीं,यहां से निकलन के बाद ये बदमाश रेडीमेड दुकान में जाकर भी बदमाशों ने बिना पैसे कपड़े नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट की और फायरिंग करते हुए बाहर निकल गया .घटना से लोकल लोग इतने सहमे हुए हैं कि डरे के मारे बाहर तक नहीं निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Rohtas: बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान व्यवसाईयों ने थाने का किया घेराव, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

नालंदा बाजार में हुई घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल

घटना  का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.जिले में बढ़ते अपराध से साफ ज़ाहिर है कि अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. यहां सुशासन नाम की कोई चीज़ है ही नहीं. ज़िले में इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है. लेकिन पुलिस की सख़्ती कहीं नहीं होने की वजह से अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद से व्यवसाय लोगों में दहशत का महौल है और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि एक युवक की पहचान की गई है, जिसके खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया अन्य तीन अज्ञात हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news