उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहाँ सरिया ले जाते वक्त एक घर पर क्रेन टूटकर गिर पड़ी. इस भयानक हादसे में मासूम बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं . तीनों घायलों की मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरी घटना मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है.

दरअसल ये घटना तब हुई जब दिल्ली रोड पर भूडबराल के पास पर रैपिड रेल स्टेशन का निर्माण कार्य हो रहा है. एलएनटी कंपनी कंस्ट्रक्शन का काम रही है . शनिवार 3 सितंबर को क्रेन से सरिया ऊपर ले जाय जा रहा था. तभी ओवरलोडिंग की वजह से क्रेन टूटकर गिर गई. क्रेन शकील नाम के युवक के घर पर गिरी है. हादसे के वक्त शकील चारपाई पर लेटा था. उसकी पत्नी घर का काम कर रही थी. वहीं बच्चा बिलाल खेल रहा था. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं .

ये फोट रैपिड रेल स्टेशन के काम में लगी क्रेन गिरने की है।

सिर्फ इतना ही नहीं हादसे में बगल में रियाजुद्दीन और रहीसुद्दीन सहित सुभाष की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. सुभाष की दुकान में रखा फ्रिज, एसी वाशिंग मशीन सहित हजारों रुपए का सामान का नुकसान हुआ है. दुकानों की छत में लगी टीन शेड भी टूटकर नीचे आ गिरी.

हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि एलएनटी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. जिसमें कई लोगों की जान भी जा सकती थी. वहीं उन्होंने नुकसान और घायलों के मुआवजे के साथ-साथ लापरवाही से ओवरलोड क्रेन चलाने वाले अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है.