लद्दाख के हनले में देश का पहला “नाइट स्काई सैंक्चुअरी” बनाया जायेगा. इस प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व की स्थापना का काम 3 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. इससे देश में एस्ट्रो (खगोल) पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस संबंध में शनिवार को लद्दाख के उपराज्यपाल आर. के. माथुर ने केंद्रीय मंत्री डा जितेंद्र सिंह से मुलाकात की. प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व के बनने के बाद देश में एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह ऑप्टिकल, इन्फ्रा-रेड और गामा-रे टेलिस्कोप के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थलों में से एक होगा.
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (सीएलआरआई), चेन्नई के वैज्ञानिकों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सीएलआरआई की एक क्षेत्रीय शाखा स्थापित करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए इस साल के अंत तक लद्दाख का दौरा करेगा, क्योंकि यह केन्द्र शासित प्रदेश जानवरों की व्यापक विविधता के मामले में बहुत समृद्ध है.