शनिवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के के क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के बयान पर पलट वार हुए कहा कि, “ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे(भाजपा) खुद ही समाप्त हो रहे हैं. जितने भी क्षेत्रीय दल थे वे सब इनसे बिछड़ गए. तमिलनाडू में दक्षिण भारत का इनका सबसे बड़ा गठबंधन टूट गया, इन्हें छोड़ दिया. इनके साथ कौन है? ना देश की जनता है ना क्षेत्रीय दल हैं ना कोई है.”
#WATCH भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे(भाजपा) खुद ही समाप्त हो रहे हैं। जितने भी क्षेत्रीय दल थे वे सब इनसे बिछड़ गए। तमिलनाडू में दक्षिण भारत का इनका सबसे बड़ा… pic.twitter.com/jEH7lQh6gm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2023
बीजेपी तो जनगणना भी नहीं करा रही है-तेजस्वी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने बीजेपी पर जाति जनगणना विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये जाति गणना तो छोड़ो जनगणना भी नहीं करा रहे हैं. उन्होंने कहा, "कई जगहों पर जातिगत जनगणना की मांग उठ रही है। ये काम मानवता के लिए हुआ है. सरकार के पास डाटा होना चाहिए. उसी हिसाब से योजनाएं बनाई जाएंगी। हम कई बार मांग कर चुके हैं... देश भर में जातिगत जनगणना होनी चाहिए, यहां तो जनगणना भी नहीं हो रही है. आपको पता होना चाहिए कि आपकी आबादी कौन सी स्थिति में है."
#WATCH बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "कई जगहों पर जातिगत जनगणना की मांग उठ रही है। ये काम मानवता के लिए हुआ है। सरकार के पास डाटा होना चाहिए। उसी हिसाब से योजनाएं बनाई जाएंगी। हम कई बार मांग कर चुके हैं... देश भर में जातिगत जनगणना होनी चाहिए, यहां तो जनगणना भी नहीं… pic.twitter.com/r1edGJxcrx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2023
2024 में परिवारवादी पार्टियों का अस्तित्व खत्म – JP Nadda
आपको बता दें, शुक्रवार (5 अक्तूबर) को पटना पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम में कहा था कि आने वाले चुनाव में परिवारवादी पार्टियों ( कांग्रेस, आरजेडी, एसपी.टीएमसी ) का अस्तित्व भी नहीं बचेगा. नड्डा ने कहा कि 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाइये. बीजेपी अध्यक्ष ने बापू सभागार में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं से राज्य में 2025 में बीजेपी सरकार बनाने के लिए संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें- Asian Game 2023: हांग्जो में भारत का शतक पूरा, 100 पदकों के साथ एशियाई खेलों में चौथे नंबर पर भारत