लोकसभा चुनाव के छह चरण पूरे होने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी अपने पूरे चरम पर पहुंच गई है. शनिवार को बिहार में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां नौकरी के बदले जमीन मामले का जिक्र कर कहा कि वो इसने दोषियों को जेल भेजने की गारंटी देते है तो इसके जवाब में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहारी गुजराती से डरता नहीं है.
Tejashwi Yadav on PM Modi -बिहारी गुजराती से डरता नहीं है
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, “…बिहारी गुजराती से डरता नहीं है. यह झारखंड और दिल्ली नहीं है, एक बार हाथ लगाकर तो दिखाइए. बिहारी किसी से डरता नहीं है, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है। एक 75 साल के बुजुर्ग एक 34 साल के नौजवान को धमकी दे रहे हैं कि हमें चुनाव हराओगे तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे…जनता फैसला करेगी…”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, “…बिहारी गुजराती से डरता नहीं है। यह झारखंड और दिल्ली नहीं है, एक बार हाथ लगाकर तो दिखाइए। बिहारी किसी से डरता नहीं है, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है। एक 75 साल के… https://t.co/7pDY36TW7Z pic.twitter.com/xKXdq7pOZt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
पीएम ने दी नौकरी के बदले ज़मीन लिखवाने वालों को जेल भेजने की गारंटी
काराकाट (बिहार): PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “…मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूट कर नौकरी के बदले ज़मीन लिखवाई है। कान खोल कर सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है…”
#WATCH काराकाट (बिहार): PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “…मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूट कर नौकरी के बदले ज़मीन लिखवाई है। कान खोल कर सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है…” pic.twitter.com/MFnHjjnimr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
पीएम के साथ ही उनकी पार्टी के बाकी नेता भी लालू परिवार को लेकर काफी हमलावर है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, “बिहार और देश में मोदी लहर है. इस लहर में बिहार में ‘लालू-राहुल’ सब साफ हो जाएंगे. 4 तारीख को बाप-बेटा पटकनी खाकर किसी मस्जिद में पड़े रहेंगे.”