राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चाचा-भतीजा में भतीजे की व्यक्तिगत पहचान केवल इतनी है की वे लालू यादव के बेटे हैं. तेजस्वी यादव ने शिक्षा ,खेलकूद या अन्य कोई सामाजिक कार्य या किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका संज्ञान लिया जाए. जिस जंगलराज को खत्म करने के नाम पर नीतीश कुमार यहां काम कर रहे हैं उसी को फिर पीछे के दरवाजे से घुसाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने ये बात जनसुराज यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में कही .
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चाचा-भतीजा में भतीजे की व्यक्तिगत पहचान केवल इतनी है की वे लालू यादव के बेटे हैं. #PrashantKishor #biharnews pic.twitter.com/qZdGv0QAo7
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 25, 2022
सीएम नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना
इससे पहले जयसिंह मौजे में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. प्रशांत किशोर ने कहा, “आजकल विश्व भर में लोग अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से घर बैठे खरीदारी करते हैं, उसके लिए उन्हें दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं होती. ठीक वैसे ही नीतीश कुमार ने अपनी इंजीनियरिंग बुद्धि से बिहार में शराब की दुकान बंद करके होम डिलीवरी चालू करवा दी है. अब ₹100 की शराब ₹400 में घर-घर होम डिलीवरी पर आती है. जिससे बिहार के राजस्व का 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है।”
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 25, 2022