Monday, March 10, 2025

TEJASHWI YADAV : बीमार लालू प्रसाद की गोद में खेलती नजर आई नवजात पोती .. तस्वीर वायरल

दिल्ली : 27 मार्च को लालू प्रसाद यादव के घर में नई खुशी ने जन्म लिया है. सुबह से ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की नवजात बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.ताजा तस्वीर दादा लालू प्रसाद यादव के साथ आई है. दादा की गोद में खेलती नजर आई नवजात पोती…

बच्ची के जन्म के बाद दादा लालू प्रसाद दादी राबड़ी देवी नवजात पोती के साथ तस्वीरें लेते नजर आये..

LALOO FAMILY
LALOO FAMILY REACHED HOSPITAL

 

सबसे पहले तेजस्वी यादव ने खुद अपनी बच्ची के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की . बधाइयों का तांता लग गया . फिर एक के बाद क कई तस्वीरें लालू परिवार की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई. तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने भाई और भाभी के साथ बच्ची का वीडियो  सोशल मीडिया पर शेयर किया .

TEJASHVI BABY

 

ये भी पढ़े:-

Tejashwi Yadav: लालू यादव बने दादा, तेजस्वी के घर हुई बेटी, बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर की पहली तस्वीरें

लालू परिवार के लिए आज का दिन दोहरी खुशियां लेकर आया. एक तो घर में बच्ची का अगमन. दूसरी चारा घोटाला में सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश . सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर नोटिस देने से इंकार करते हुए कहा कि उनकी याचिका को ऐसी ही दूसरी याचिकाओं के साथ रखा गया है. यानी की फिलहाल लालू यादव की जमानत पर कोई खतरा नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news