दिल्ली : 27 मार्च को लालू प्रसाद यादव के घर में नई खुशी ने जन्म लिया है. सुबह से ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की नवजात बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.ताजा तस्वीर दादा लालू प्रसाद यादव के साथ आई है. दादा की गोद में खेलती नजर आई नवजात पोती…
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की नवजात बच्ची के साथ दादा लालू प्रसाद यादव की तस्वीर वायरल #TejasviYadav pic.twitter.com/RKiDemwtpG
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 27, 2023
बच्ची के जन्म के बाद दादा लालू प्रसाद दादी राबड़ी देवी नवजात पोती के साथ तस्वीरें लेते नजर आये..

सबसे पहले तेजस्वी यादव ने खुद अपनी बच्ची के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की . बधाइयों का तांता लग गया . फिर एक के बाद क कई तस्वीरें लालू परिवार की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई. तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने भाई और भाभी के साथ बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया .
ये भी पढ़े:-
Tejashwi Yadav: लालू यादव बने दादा, तेजस्वी के घर हुई बेटी, बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर की पहली तस्वीरें
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गये हैं. सुबह तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की . अब बहन रोहिणी ने भाई तेजस्वी और भाभी रेचल के साथ न्यू बोर्न बेबी की तस्वीर साझा की है .#TejashwiYadav pic.twitter.com/T1eGbMzIKT
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 27, 2023
लालू परिवार के लिए आज का दिन दोहरी खुशियां लेकर आया. एक तो घर में बच्ची का अगमन. दूसरी चारा घोटाला में सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश . सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर नोटिस देने से इंकार करते हुए कहा कि उनकी याचिका को ऐसी ही दूसरी याचिकाओं के साथ रखा गया है. यानी की फिलहाल लालू यादव की जमानत पर कोई खतरा नहीं है.