पटना, आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी सरकार के काम-काज का प्रचार करने के लिए आज (मंगलवार 20 फरवरी) से बिहार की जन विश्वास यात्रा पर निकल गए है. ये यात्रा 29 फरवरी तक चलेगी. आरजेडी के सोशल मीडिया अकाउंट ने यात्रा की शुरुआत का एलान करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इसका कैप्शन है, “निकल चुका है कारवाँ..”.
निकल चुका है कारवाँ…#जन_विश्वास_यात्रा@yadavtejashwi pic.twitter.com/KjQgEU71WM
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 20, 2024
यात्रा से पहले तेजस्वी ने भी शेयर किया एक पोस्ट
तेजस्वी यादव ने भी यात्रा शुरु करने से पहले एक पोस्ट शेयर किया है उन्होंने लिखा है, “’जन विश्वास यात्रा’ का आगाज करने से पूर्व आवास स्थित मंदिर में पूजा कर सर्वव्यापक, सर्वशक्तिमान सर्वेश्वर एवं माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया.”
‘जन विश्वास यात्रा’ का आगाज करने से पूर्व आवास स्थित मंदिर में पूजा कर सर्वव्यापक, सर्वशक्तिमान सर्वेश्वर एवं माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया।#TejashwiYadav #जन_विश्वास_यात्रा pic.twitter.com/mkvoeLQcmv
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 20, 2024
पिता लालू ने की जनता से अपील, कहा- इसके मनोबल को ऊंचा करें
राजद नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा शुरू होने से पहले उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “पूरा आशीर्वाद है. बहुत काम किया है. आगे भी काम करेगा. जनता से अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें…”
#WATCH पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा शुरू होने से पहले उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “पूरा आशीर्वाद है। बहुत काम किया है। आगे भी काम करेगा। जनता से अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें…” pic.twitter.com/pKQAboWEb5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2024
वहीं तेजस्वी के खिलाफ नीतीश सरकार के जांच के आदेश पर बोले रबड़ी देवी, “…पिछली बार भी उन्होंने(नीतीश कुमार) पलटी मारी थी तब वे खुद ही आए थे, हमने नहीं बुलाया था… जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है… हमारे साथ देश और बिहार की जनता है।”
यात्रा से पहले बेटी के साथ समय बिताते नज़र आए तेजस्वी
यात्रा शुरु करने से पहले तेजस्वी यादव अपनी बेटी कात्यायनी के साथ समय बिताते भी नज़र आए. तेजस्वी ने अपने बेटी को मीडिया से भी मिलाया.
हर बच्चे के सुनहरे भविष्य के लिए#जन_विश्वास_यात्रा !
अपनी #जन_विश्वास_यात्रा पर निकलने के पूर्व श्री @yadavtejashwi जी ने अपनी प्यारी बेटी #कात्यायनी को सभी से मिलवाया! pic.twitter.com/LP3A2fp74g
— बिहार राजद (@RJD_BiharState) February 20, 2024
मुजफ्फरपुर से जमुई तक यात्रा करेंगे तेजस्वी
बिहार में 17 महीने की महागठबंधन सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज (20 फरवरी) से जनविश्वास यात्रा पर निकले है. तेजस्वी की ये यात्रा मुजफ्फरपुर जिले से शुरु होगी और 29 फरवरी को जमुई में समाप्त होगी. तेजस्वी यादव की ये यात्रा इंडिया गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में माहौल बनाने का भी काम करेगी.
एक दिन में चार जिलों की यात्रा करेंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा एक दिन तीन से चार जिलों से गुज़रेगी. इस दौरान तेजस्वी यादव हर जिले में सभाएँ भी करेंगे. जैसे यात्रा के पहले दिन तेजस्वी मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में सभा करेंगे. तो वहीं यात्रा के आखिरी दिन (29 फरवरी) को कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई में सभा करेंगे.
“जन विश्वास यात्रा” किस दिन किस जिले से गुज़रेगी- पढ़िए पूरा शेड्यूल
20 फरवरी-मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर
21 फरवरी-मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज
22 फरवरी-सीवान, छपरा, आरा
23 फरवरी-बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद
24 फरवरी- गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद
25 फरवरी-वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी
26 फरवरी-सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा
27 फरवरी-सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय
29 फरवरी-कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई