Wednesday, February 5, 2025

Tejashwi meets Governor: बताया कानून-व्यवस्था का हाल, बोले ‘आज एनके सीएम नहीं… सुपर सीएम डीके है’

पटना, संवाददाता-संजय कुमार, बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार सुबह राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. मुलाकात को लेकर अफवाहों का बाज़ार गरम हो गया. कयास लगाए जाने लगे की बिहार में फिर कुछ बड़ा होने वाला है. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी आज पटना पहुंचे है. इससे सियासी हलचल और तेज हो गई. हलांकि तेजस्वी यादव ने कहा कि वो प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देने गए थे.

कानून-व्यवस्था और दूसरे कई मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने गए थे तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…बिहार में कानून और व्यवस्था का आपराधिक विकार हो चुका है. पुलिस प्रशासन को जनता की सेवा में लगना चाहिए लेकिन वे रक्षक नहीं बल्कि भक्षक बने हुए हैं. ऐसा कोई भी दिन नहीं है जब बिहार में गोलियां नहीं चलती हैं… कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं होना चाहिए, चाहें वो कोई भी हो… कानून और संविधान अपने हिसाब से चलना चाहिए… हम सभी लोगों को बिहार की चिंता है क्योंकि बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है… मुख्यमंत्री के जिस तरह के बयान प्रतिदिन आ रहे हैं, लोग अपना विश्वास खो चुके हैं… सरकार में बैठे मंत्री कहते हैं कि ये(अपराध) सरकार द्वारा पोषित है…सदन खुलने वाला है हम पुख्ता सबूत के साथ लोगों का पर्दाफाश करेंगे.”

Tejashwi meets Governor: मधुबनी घटना से नाराज़ नज़र आए तेजस्वी

मधुबनी की घटना से बेहद नाराज़ नज़र आए तेजस्वी यादव. उन्होंने कहा, “मधुबनी में जो घटना हुई है वो बेहद दर्दनाक है. पुलिस-प्रशासन को जनता की सेवा में लगना चाहिए. जनता की रक्षा में लगना चाहिए. ऐसा कोई भी दिन नहीं है जिस दिन बिहार में गोलियां नहीं चलती हैं. जिस हिसाब से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता जा रहा है, जिस तरह से एक धर्म को टारगेट बनाया जा रहा है, बिहार में कुछ लोग तो ऐसी मानसिकता के थे ही, लेकिन पुलिस में भी कुछ लोगों की ऐसी मानसिकता है.”
तेजस्वी यादव ने कहा, “उस डीएसपी पर कार्रवाई नहीं की गई. ट्रेनी डीएसपी है. उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरीके से कानून को हाथ में लेने का काम किसी का नहीं होना चाहिए. चाहे आम नागरिक हो, पुलिस हो, कोई नेता हो या मंत्री हो. कानून अपने हिसाब से चलना चाहिए.”

‘आज एनके सीएम नहीं… सुपर सीएम डीके है’- तेजस्वी

वहीं तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि, बिहार में बिल्कुल कानून व्यवस्था खराब हो गई है बिहार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और आज बिहार असुरक्षित हाथों में है. मुख्यमंत्री मौन है मुख्यमंत्री का बयान देख लीजिए मुख्यमंत्री की हरकत देख लीजिए तो यही लग रहा है कि बिहार और असुरक्षित हाथों में है. उन्होंने कहा कि आज बिहार के मुख्यमंत्री एनके नहीं है आज बिहार के मुख्यमंत्री डीके (सीएम के सलहाकार दीपक कुमार) हैं.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि आज बिहार में जो लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं रिचार्ज अधिकारी उनको खुले आम छूट दी गई है प्रशासन चला रहे हैं अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग खुले आम कर रहे हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने जेडीयू पर बड़ा सवाल उठाते हुए पूछा- जो भाजपा से जदयू में आया उसे कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया बना दिया जाता है

दिल्ली में जिसने काम किया उसे वोट दें-तेजस्वी

दिल्ली चुनाव पर अपना पक्ष रखते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “दिल्ली में चुनाव हैं. हम लोगों से यही कहेंगे कि जिसने काम किया हो उसी को वोट दें लेकिन जिन लोगों ने झगड़ा, नफरत या विवाद फैलाया हो उसे सबक सिखाएं.”

राहुल अपनी पार्टी के कार्यकर्म में आए हैं, अच्छी बात है-तेजस्वी

राहुल गांधी के आज के पटना दौरे पर सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा, “उनका कार्यक्रम में वह आ रहे हैं अच्छी बात है.”

ये भी पढ़ें-Modi at Mahakumbh: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, पूजा और आरती भी की, सीएम योगी भी थे साथ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news