पटना से अभिषेक झा और बेगुसराय से धनंजय झा की रिपोर्ट : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav और गिरिराज सिंह एक ही फ्लाइट में दिल्ली से पटना पहुंचे. एक ही फ्लाइट में तीनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. तीनों नेताओं के बीच क्या-क्या बातें हुई इस पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि जदयू का राजद में विलय हो जाएगा. बीजेपी नेता के इस बयान के बाहर आते ही सियासी माहौल गर्मा गया है. खबर बाहर आते ही पत्रकार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav के पास उनका पक्ष जानने पहुंच गये. सवाल सुनते ही तेजस्वी यादव भड़क गये और उन्होने कहा कि गिरीराज जी बेकार की बातें करते हैं.
Tejashwi Yadav- सुर्ख़ियों में रहना है तो कुछ तो बोलना होगा
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. जहां उनसे सवाल किया गया कि भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि जदयू का राजद में विलय हो जाएगा तो इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि – गिरिराज सिंह अपनी बात को किसी और के मुहं से कहवाना चाहते हैं. इस तरीके से कहीं भी कुछ नहीं होता है. यह तो पहले से ही भाजपा में तय है कि उनके नेता किसी न किसी को कुछ न कुछ बोलते ही रहेंगे। तभी तो लाइमलाइट में आएंगे, वरना उनको कौन पूछेगा.
बोलने में क्या जाता है – तेजस्वी यादव
इसके आलावा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में देशभर से जुटे पदाधिकारियों को ‘माइक्रो लेवल’ प्लान का चुनावी मंत्र देते हुए कहा है कि – भाजपा का वोट प्रतिशत 50 से ऊपर पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना पड़ेगा. इसके बाद जब इन मुद्दों को लेकर तेजस्वी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि – बोलने में क्या जाता है बोलने का तो कोई भी यह कह सकता है कि हम ये कर देंगे वो कर देंगे. हज़ार बात बोलते हैं. बोलने दीजिए. वह बोलते ही इसलिए कि आप लोग दिखाइए.