Wednesday, March 12, 2025

Tej Pratap Yadav: वाराणसी की होटल ने आधी रात तेज प्रताप को समान समेत बाहर निकाला

बिहार सरकार में मंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को जबरन होटल से निकालने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप के सहायक ने इस मामले में सिगरा थाने में एक पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

निजी दौरे पर थे तेजप्रताप, होटल स्टाफ पर लगाया बदसलूकी का आरोप

खबर के मुताबिक लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव वाराणसी के निजी दौरे पर थे. शुक्रवार रात को वह अपने सहायक मिशाल सिन्हा घूमने के लिए अस्सी घाट गए थे, जब वो वापस होटल आए तो देखा की उनका सामान कमरे से बाहर रख दिया गया है. घटना वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र की है. तेज प्रताप यहां के आर्केडिया (Arcadia) होटल में ठहरे थे. बताया जा रहा है कि होटल से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप वाराणसी की सड़कों पर कार में घूमते रहे.

रिपोर्ट में क्या लगाए गए हैं आरोप

तेज प्रताप यादव के सहायक मिशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में कहा गया है कि होटल के कर्मियों ने उनके और तेजप्रताप के साथ बदसलूकी की. उन्हें कहा है कि अरकेडिया होटल से बिना किसी सूचना दिए होटल प्रबन्धक ने उनके सिक्योरिटी में लगे जवानों का सामान भी कमरे से निकालकर रिसेप्शन पर रख दिया.
इसके अलावा वो तेज प्रताप यादव के कमरे में भी गए और उनका सामान भी बाहर निकाल दिया.

होटल के मैनेजर ने दी सफाई कहा मंत्री का कमरा नहीं खोला गया है

वाराणसी के आर्केडिया होटल मैनेजर संदीप पारिक का कहना है कि तेजप्रताप का कमरा सिर्फ एक ही दिन के लिए बुक किया गया था. उनका कहना है कि सिर्फ सिक्योरिटी का रुम खाली कराया गया है और तेज प्रताप यादव का कमरा भी नहीं खोला गया है. होटल के मैनेजर का कहना है कि तेज प्रताप का सामान अब भी उनके कमरे में होना चाहिए क्योंकि उन्होंने अब तक ये कमरा खोला नहीं है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव को आधी रात होटल से निकालने के मामले में वाराणसी के एडिशनल सीपी संदीप सिंह का कहना है कि होटल को नहीं पता था कि गेस्ट कौन है. होटल एक दिन के लिए बुक था. इस मामले में जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar violence: नालंदा में कुर्की के डर से बजरंग दल नेता समेत 6 दंगा…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news