बिहार सरकार में मंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को जबरन होटल से निकालने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप के सहायक ने इस मामले में सिगरा थाने में एक पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
वाराणसी के होटल से निकाले जाने के मामले में तेज प्रताप यादव के मित्र प्रदीप राय जो उस समय उनके साथ थे का कहना है कि बिना सूचना दिए होटल ने मंत्री के कमरे को भी खोला. #BiharNews #bihar #tejpratapyadav #UPNews https://t.co/2cKXJEKU2p pic.twitter.com/hodRTzxSA6
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 8, 2023
निजी दौरे पर थे तेजप्रताप, होटल स्टाफ पर लगाया बदसलूकी का आरोप
खबर के मुताबिक लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव वाराणसी के निजी दौरे पर थे. शुक्रवार रात को वह अपने सहायक मिशाल सिन्हा घूमने के लिए अस्सी घाट गए थे, जब वो वापस होटल आए तो देखा की उनका सामान कमरे से बाहर रख दिया गया है. घटना वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र की है. तेज प्रताप यहां के आर्केडिया (Arcadia) होटल में ठहरे थे. बताया जा रहा है कि होटल से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप वाराणसी की सड़कों पर कार में घूमते रहे.
बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव को जबरन होटल से निकालने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप के सहायक ने इस मामले में सिगरा थाने में एक पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. #BiharNews #bihar #tejpratapyadav #UPNews pic.twitter.com/F9EO2OGdAS
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 8, 2023
रिपोर्ट में क्या लगाए गए हैं आरोप
तेज प्रताप यादव के सहायक मिशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में कहा गया है कि होटल के कर्मियों ने उनके और तेजप्रताप के साथ बदसलूकी की. उन्हें कहा है कि अरकेडिया होटल से बिना किसी सूचना दिए होटल प्रबन्धक ने उनके सिक्योरिटी में लगे जवानों का सामान भी कमरे से निकालकर रिसेप्शन पर रख दिया.
इसके अलावा वो तेज प्रताप यादव के कमरे में भी गए और उनका सामान भी बाहर निकाल दिया.
होटल के मैनेजर ने दी सफाई कहा मंत्री का कमरा नहीं खोला गया है
वाराणसी के आर्केडिया होटल मैनेजर संदीप पारिक का कहना है कि तेजप्रताप का कमरा सिर्फ एक ही दिन के लिए बुक किया गया था. उनका कहना है कि सिर्फ सिक्योरिटी का रुम खाली कराया गया है और तेज प्रताप यादव का कमरा भी नहीं खोला गया है. होटल के मैनेजर का कहना है कि तेज प्रताप का सामान अब भी उनके कमरे में होना चाहिए क्योंकि उन्होंने अब तक ये कमरा खोला नहीं है.
वाराणसी के आर्केडिया होटल मैनेजर संदीप पारिक का कहना है कि तेजप्रताप का कमरा सिर्फ एक ही दिन के लिए बुक किया गया था. उनका कहना है कि सिर्फ सिक्योरिटी का रुम खाली कराया गया है और तेज प्रताप यादव का कमरा भी नहीं खोला गया है. #BiharNews #bihar #tejpratapyadav #UPNews https://t.co/2cKXJEKU2p pic.twitter.com/rJTxZiyE6V
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 8, 2023
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव को आधी रात होटल से निकालने के मामले में वाराणसी के एडिशनल सीपी संदीप सिंह का कहना है कि होटल को नहीं पता था कि गेस्ट कौन है. होटल एक दिन के लिए बुक था. इस मामले में जांच हो रही है.
बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव को आधी रात होटल से निकालने के मामले में वाराणसी के एडिशनल सीपी संदीप सिंह का कहना है कि होटल को नहीं पता था कि गेस्ट कौन है. होटल एक दिन के लिए बुक था. इस मामले में जांच हो रही है.#bihar #BiharNews #tejpratapyadav #UPNews https://t.co/FdOo8PQwf2 pic.twitter.com/KFG2cfyoTz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 8, 2023
ये भी पढ़ें- Bihar violence: नालंदा में कुर्की के डर से बजरंग दल नेता समेत 6 दंगा…