Tuesday, January 21, 2025

Teachers’ Honors Ceremony: छत्तीसगढ़ में 55 शिक्षकों को मिला राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान

Teachers’ Honors Ceremony: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर रायपुर के राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया.

राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार से 55 शिक्षक सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2023-24 से छत्तीसगढ़ के 55 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. 52 शिक्षकों को राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए गया तो 3 टीचर्स को राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार जो छत्तीसगढ़ के महान साहित्यकारों के नाम पर दिया जाता है उससे सम्मानित किया गया. राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की. वहीं, राज्यपाल रमेन डेका सभी टीचर्स को सम्मानित किया.

शिक्षक राष्ट्र के निर्माता कहलाते हैं- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को देश भर में शिक्षस दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे अवसर पर मैं प्रदेश के समस्त राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षकों को बधाई देता हूं. आज यहां प्रदेश भवन में प्रदेश भर के उत्तीर्ण शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम रखा गया था…शिक्षक राष्ट्र के निर्माता कहलाते हैं. वे देश-प्रदेश को सक्षम नागरिक गढ़कर देते हैं….”

ये भी पढ़ें-Bihar IPS transfers: बिहार सरकार ने बड़ा फेरबदल, पटना के DM समेत 14…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news