Monday, September 16, 2024

Bihar IPS transfers: बिहार सरकार ने बड़ा फेरबदल, पटना के DM समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Bihar IPS transfers: बिहार में सियासी हलचल के बीच सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है. बिहार सरकार ने बुधवार को 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बदले गए अधिकारियों में पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह के साथ- साथ पूर्णिया, मिथिला, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर के महानिरीक्षक (आईजी) और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) भी शामिल है.

Bihar IPS transfers: यहां देखे पूरी लिस्ट-

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी शालिन को बीएसएपी का नया आईजी बनाया गया है साथ ही उन्हें आईजी (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. आईजी (मुख्यालय) राकेश राठी को आईजी (प्रशिक्षण) के पद पर स्थानांतरित किया गया है. उनकी जगह राजेश कुमार को मिथिला (दरभंगा) का नया आईजी बनाया गया है. वह आईजी (सुरक्षा) विनय कुमार राठी की जगह आईजी (मुख्यालय) बनेंगे. उनके पास आईजी (सुरक्षा) का भी प्रभार है.


इसी तरह, तिरहुत के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे को पूर्णिया भेजा गया है, जबकि पूर्णिया के डीआईजी विकास कुमार को बेगूसराय रेंज का डीआईजी बनाया गया है. वे राशिद जमां की जगह लेंगे. जमां को पटेल भवन में डीआईजी (प्रशासन) बनाया गया है. डीआईजी (प्रशासन) नीलेश कुमार को सारण का नया डीआईजी बनाया गया है, जबकि दरभंगा के डीआईजी बाबू राम को डीआईजी (तिरहुत) मुजफ्फरपुर बनाया गया है.

वहीं , एससीआरबी के डीआईजी दीपक बरनवाल को डीआईजी (सुरक्षा) के पद पर विशेष शाखा में स्थानांतरित किया गया है. वे अभय कुमार लाल की जगह लेंगे, जिन्हें बरनवाल के स्थान पर एससीआरबी में स्थानांतरित किया गया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) और नागरिक सुरक्षा के सहायक निदेशक बिजय प्रसाद को सहायक आईजी (प्रशिक्षण) बनाया गया है, जबकि एसपी दयाशंकर को ईआरएसएस का एसपी बनाया गया है. एसपी पंकज कुमार राज नागरिक सुरक्षा में बिजय प्रसाद की जगह लेंगे.

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal bail: ‘सभी आरोपी रिहा, दिल्ली के सीएम क्यों नहीं?’ ‘सीएम को सुप्रीम कोर्ट ने दो बार रिहाई के लिए फिट पाया है-‘ केजरीवाल के वकील

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news