TDP MP 3rd Child statement अमरावती। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने महिलाओं को तीसरा बच्चा होने पर गिफ्ट देने का वादा किया है. अगर बच्चा लड़का हुआ तो गाय और लड़की हुई तो 50,000 रुपये दिए जाएंगे. सांसद ने कहा कि यह रकम वह अपने वेतन से देंगे.
TDP MP 3rd Child statement : य़ुवा आबादी कम होने का असर ?
सांसद ने यह एलान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में की. इस खबर से आंध्र प्रदेश में हलचल मच गई है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत तेदेपा के कई नेता युवा आबादी घटने पर चिंता जता चुके हैं और इसे बढ़ाने की बात कर रहे हैं. सांसद अप्पलनायडू का यह कदम इसी दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है
क्यों लिया ये फैसला?
आंध्रप्रदेश के विजयनगरम से तेदेपा सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने कहा उनका यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायडू के आह्वान के बाद उठाया गया है. दोनों नेताओं ने जनसंख्या वृद्धि के लिए कदम उठाने और तीसरा बच्चा होने पर प्रोत्साहन देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि पचास हजार रुपये का बैंक में फिक्सड डिपाजिट करेंगे, जो रकम बेटी की शादी की उम्र तक दस लाख रुपये हो जाएगी.
महिलाओं ने दिया ऐसा रिएक्शन
तेदेपा सांसद की यह घोषणा इंटरनेट मीडिया में तेजी से प्रसारित हो रही है. इंटरनेट मीडिया पर अप्पा नायडू की इस पेशकश को तेदेपा नेता और कार्यकर्ता पूरे जोरशोर से साझा कर रहे हैं.तेदेपा नेताओं का दावा है कि महिलाओं ने भी इस घोषणा को हाथोंहाथ लिया है और वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.इससे पहले, मार्च में ही दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी चिंता जताते हुए कहा था कि दक्षिण भारत में आबादी के उम्रदराज होने से कई चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं.जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की जनसंख्या खासी युवा है.
सीएम नायडू ने भी की तारीफ
इसलिए अब जनसंख्या नियंत्रण के बजाय दीर्घावधि के जनसंख्या नियोजन की आवश्यकता है. सीएम नायडू ने घोषणा की थी कि सभी महिला कर्मचारियों को प्रसव के समय मातृत्व अवकाश दिया जाएगा, चाहे उनके कितने भी बच्चे हों.