Thursday, November 21, 2024

T20 World Cup 2024 : Australia Team के साथ धोखा ? हर मैच जीतने के बाद भी हुआ खेला !

T20 World Cup 2024 : इस वक्त दुनिया की नज़र टी 20 वर्ल्ड कप पर है. टी20 2024 में लगभग सभी सुपर-8 की टीमों की घोषणा हो चुकी है. अब सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इन 8 टीमों पर है. जिसमें से कोई एक टी 20 वर्ल्ड कप में विजेता का खिताब अपने नाम करेगा लेकिन इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के फैंस और खिलाड़ी कुछ नाराज़ है. खबर है की ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ धोखा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जिसने अपने सभी मैच खेले और जीतते हुए सुपर-8 में जगह बनाई. अपनी सर्वोच्च परफॉरमेंस के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने ग्रुप-बी में टॉप किया.  फिर भी उसे अगले राउंड में ग्रुप के दूसरे नंबर की टीम के तौर पर पेश किया गया है. इस ऐलान के बाद कई लोगों को इससे हैरान हुए. वैसे आमतौर पर टॉप पर रहने वाली टीम को अगले दौर में नंबर-1 के तौर पर ही जगह मिलती है लेकिन यहाँ ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा नहीं हुआ. क्या है इसके पीछे की वजह, आइये जानते हैं.

दरअसल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के साथ ही ऐसा हुआ , वहीं दूसरी तरफ भारत और बाकी टीमों के साथ वही हुआ जो होता आया है. इसके पीछे वजह है आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप से पहले बनाया गया वो नियम जिसने टूर्नामेंट से पहले ही सभी टीमों की वरीयता दी थी. हर ग्रुप में दो टीमों को वरीयता दी गई थी. जिसमे ग्रुप-ए में ए1 और ए2. इसी तरह बाकी के ग्रुप में नंबर दिया गए थे.

T20 World Cup 2024 : क्या है सच ?

इसका मतलब ये कि सभी टीमों को पहले से ही पता था कि अगर वह सुपर-8 में जाती हैं तो उनका सामना किस टीम से होगा। ये टॉप-8 टीमों को दी गई थीं. जहां एक तरफ ग्रुप-ए में भारत को ए1 और पाकिस्तान को ए2. ग्रुप बी में इंग्लैंड को बी1 और ऑस्ट्रेलिया को बी2। न्यूजीलैंड को सी1 और वेस्टइंडीज को सी2. साउथ अफ्रीका को डी1 और श्रीलंका को डी2। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 में अपने ग्रुप की दूसरे नंबर की टीम बनाया गया.

वो टीमें जिन्होंने सुपर 8 के लिए नहीं किया क्वालीफाई ?

हालांकि इसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने क्वालिफाई नहीं किया. तो ऐसे में अमेरिका को ए2, अफगानिस्तान को सी1, बांग्लादेश या नीदरलैंड्स में से जो टीम क्वालिफाई करेगी उसे डी2 वरीयता मिलेगा. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने ग्रुप में टॉप किया लेकिन फिर भी वह उस ग्रुप से दूसरे नंबर की टीम के तौर पर सुपर-8 में पहुंची है. इसी कारण इस वर्ल्ड कप में फर्क नहीं पड़ता कि कौनसी टीम पहले नंबर पर रहती है और कौनसी दूसरे पर. उस टीम को पहले से जो वरीयता मिली है उसी के हिसाब से सुपर-8 के मैच तय किए गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news