आज यानी की 28 मार्च से 25 कंपनियों के शेयरों के लिए T+0 Settlement साइकिल का बीटा वर्ज़न विकल्प के तौर पर लागू किया जा रहा है. इससे पहले हम आपको बता देते हैं कि T+0 का क्या मतलब है, ट्रांजेक्शन वाले दिन ही सेटलमेंट, यानि की निवेशकों के खाते में शेयरों की खरीद या फिर बिक्री से जुड़ा ट्रांजेक्शन, उसी दिन शो हो जाएगा. लेकिन भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल सभी स्टॉक्स के लिए T+1 साइकिल ही लागू है, यानी की निवेशकों के खातों में शेयरों की खरीद या बिक्री से जुड़ा ट्रांजेक्शन एक दिन बाद दिखाता है.
25 शेयरों की लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
आपको बता दें कि T+0 सेटलमेंट साइकिल, इक्विटी कैश मार्केट में मौजूद T+1 सेटलमेंट साइकिल के अतिरिक्त किया जाएगा. शुरुआत के लिए T+0 ट्रेड सेटलमेंट का विकल्प 25 शेयरों के सीमित सेट और लिमिटेड के लिए उपलब्ध होगा. जिन 25 स्टॉक्स में 28 मार्च यानी की आज से T+0 सेटलमेंट साइकिल लागू हो रहा है, उनकी लिस्ट BSE (Bombay Stock Exchange) की ओर से जारी कर दी गई है.
– अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड
– अशोक लीलैंड लिमिटेड
– बैंक ऑफ बड़ौदा
– बिड़लासॉफ्ट लिमिटेड
– कोफोर्ज लिमिटेड
– डिविस लैबोरेटरीज लिमिटेड
– हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड
– इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड
– JSW स्टील लिमिटेड
– सिप्ला लिमिटेड
– LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
– LTI माइंडट्री लिमिटेड
– MRF लिमिटेड
– नेस्ले इंडिया लिमिटेड
– NMDC लिमिटेड
– भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
– ऑयल एंड नेचुरल गैल कॉरपोरेशन
– पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड
– संवर्द्धन मदर्सन इंटरनेशनल लिमिटेड
– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
– टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
– ट्रेंट लिमिटेड
– यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
– वेदांता लिमिटेड
ट्रेड टाइमिंग का समय
बीएससी के साथ NSE भी 28 मार्च से कुछ स्टॉक्स के लिए T+0 ट्रेड सेटलमेंट के बीटा वर्जन को लागू करने के लिए तैयार है. मार्केट रेगुलेटर Securities and Exchange Board of India ने मार्च के शुरुआत में कहा था कि विकल्प के आधार पर T+0 ट्रेड सेटलमेंट साइकिल के बीटा वर्जन के सिस्टम को तैयार किया गया है. साइकिल छोटी होने से न सिर्फ कास्ट और समय की बचत होगी बल्कि पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा और रिस्क मैनेजमेंट भी मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें: एपल पर मुकदमे के बाद शेयर बाजार में लगा तगड़ा झटका, एक ही दिन में कंपनी को 113 अरब डॉलर का हुआ नुकसान
नए फ्रेमवर्क के मुताबिक, अगर निवेशक मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस की ओर से निर्धारित टाइमलाइंस, प्रोसेस और रिस्क रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने में सक्षम हैं तो वे T+0 सेटलमेंट साइकिल में भाग ले सकेंगे. ट्रेड टाइमिंग का समय सुबह 9.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच का होगा.