स्वाती मालीवाल मामले में परत दर परत कहानी खुलती जा रही है. सोमवार को घटना के तीन दिन तक बीजेपी मालीवाल के लिए खड़ी थी और अब तीन दिन बाद जब मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी तो आप उनके खिलाफ खड़ी हो गई है. शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम के वीडियो के बाद आज सीएम हाउस के बाहर का वीडियो जारी किया गया है.
आप ने किया वीडियो जारी, स्वाति के पिटाई के दावे पर उठाए सवाल
शनिवार को आम आदमी पार्टी की ओर से जारी इस वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर का हिस्सा नज़र आ रहा है. स्वाति मालीवाल को कुछ सुरक्षा कर्मी लेकर घर के बाहर निकल रहे है वीडियो में वॉइस ओवर भी है जिसमें बताया जा रहा है कि देखिए न स्वाति को चोट लगी है न ही वो लंगड़ा कर चल रहीं हैं. बल्कि वीडियो में स्वाती महिला सुरक्षाकर्मी के साथ उलझती नज़र आ रही हैं. आप ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है, “स्वाति मालीवाल के आरोपों की असलियत उजागर कर रहा है ये वीडियो ”
स्वाति मालीवाल के आरोपों की असलियत उजागर कर रहा है ये वीडियो 👇🏻 pic.twitter.com/dBkH5YhKdD
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
BJP के वरिष्ठ नेता भी स्वाति जी के सम्पर्क में हैं-सौरभ भारद्वाज
वहीं आतिशी के बाद आप के एक और बड़े नेता सौरभ भारद्वाज ने भी स्वाति मामले को बीजेपी की साजिश करार दिया है. सौरभ ने कहा, “जब कोई महिला इस तरह के आरोप लगाती है तो लगता है कि उनकी बातों में सच्चाई होगी. हमें भी स्वाति मालीवाल जी के मामले में यही लगा था, लेकिन जब कल सीएम आवास के Drawing Room का वीडियो समाने आया, उसमें कुछ अलग ही दिख रहा है. Video में स्वाति जी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को ही धमकाते हुए दिख रही हैं. वह जो मारपीट और कपड़े फाड़े जाने का आरोप लगा रही हैं, उस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा. वह तो आराम से बैठी हुई हैं. BJP की ACB ने स्वाति जी पर केस किया हुआ है और उसमें अभी फ़ैसला आना बाक़ी है. BJP के वरिष्ठ नेता भी स्वाति जी के सम्पर्क में हैं.“
जब कोई महिला इस तरह के आरोप लगाती है तो लगता है कि उनकी बातों में सच्चाई होगी। हमें भी स्वाति मालीवाल जी के मामले में यही लगा था, लेकिन जब कल सीएम आवास के Drawing Room का वीडियो समाने आया, उसमें कुछ अलग ही दिख रहा है।
Video में स्वाति जी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को ही धमकाते… pic.twitter.com/iANuaQt1Zn
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024