Saturday, July 27, 2024

Swati Maliwal row: NCW ने अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार को तलब किया, दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंचे मालीवाल के घर

राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को नोटिस भेजकर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले Swati Maliwal row में एनसीडब्ल्यू के सामने पेश होने के लिए बुलाया है.

गुरुवार को इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल CP और एडिशनल DCP नॉर्थ दिल्ली में AAP सांसद स्वाति मेलवाल के आवास पर पहुंचे थे.

Swati Maliwal row, NCW ने सोशल मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया

अरविंद केजरीवाल के कार्यालय को भेजे गए अपने नोटिस में, एनसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसका शीर्षक है ” डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर मारपीट का आरोप लगाया है.” जहां यह उल्लेख किया गया था कि सीएम केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार द्वारा मालीवाल पर ‘क्रूरतापूर्वक हमला’ किया गया था.

केजरीवाल स्वाति मालीवाल मामले पर रहे खामोश

इससे पहले गुरुवार सुबह लखनऊ में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पत्रकारों ने स्वाति मालीवाल प्रकरण के बारे में मीडिया ने सवाल किए तो वो बहुत असहज हो गए और उन्होंने माइक समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सामने कर दिया.
दिल्ली बीजेपी ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा, “महिलाओं का उत्पीड़न INDI Alliance की पहचान, दुनिया के हर विषय पर ज्ञान देने वाले ज्ञानचंद केजरीवाल से जैसे ही पत्रकार ने शीशमहल में स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में सवाल पूछा, महाशय की बोलती बंद हो गई !”

आपको बता दें, अभी तक आप राज्यसभा सांसद स्वाति मलीवाल ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है. उन्होंने न पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई है न मीडिया के सामने अपनी आपबीती सुनाई.

ये भी पढ़ें-Bihar Lok Sabha Election: “बीजेपी महंगाई की मां और बेरोजगारी की बाप है”-तेजस्वी यादव,…

Latest news

Related news