Monday, March 10, 2025

Swati Maliwal row: ‘स्वाति मालीवाल सीएम केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी की साजिश का चेहरा’-आप, दिल्ली पुलिस के साथ मालीवाल पहुंची सीएम आवास क्राइम सीन रीक्रिएट करने

Swati Maliwal row, आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपनी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर चौतरफा पलटवार किया है. पहले 13 मई का एक वीडियो वायरल हुआ और फिर आप की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मोर्चा संभाला. आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल को बीजेपी की साजिश का चेहरा बताया.

Swati Maliwal row : बौखलाट के तहत बीजेपी ने एक साजिश रची-आतिशी

AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है. इसी बौखलाट के तहत बीजेपी ने एक साजिश रची, जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया. स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं. उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था लेकिन सीएम उस वक्त वहां नहीं थे इसलिए वह बचा गए.

वीडियो से साफ है की मालीवाल के आरोप झूठे और निराधार हैं-आतीशी

अतिशी ने कहा, दिल्ली पुलिस को FIR में स्वाति जी ने दावा किया किया है कि उनकी बेरहमी से मारपीट की गई. उनके सिर पर चोट लगी और उनके कपडे फाड़े गए. उन्होंने यह सब बातें अपनी शिकायत में कही हैं. लेकिन आज जो वीडियो आई है, उसमें तो ऐसा कुछ नहीं दिख रहा. वीडियो इसके विपरीत सच्चाई दिखा रहा है। वह सोफे पर आराम से बैठी हुई हैं. वह पुलिसकर्मियों और विभव कुमार जी को ऊंची आवाज में धमका रही हैं. अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं. वीडियो ने आज साफ़ कर दिया है कि स्वाति मालीवाल जी के द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं.

क्राइम सीन रीक्रिएट करने दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पहुंची.

इश बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. सीएम अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर फॉरेंसिक टीम एक बार मालीवाल के पहुंचे के पहले जांच करने पहुंची और फिर जब दिल्ली पुलिस मालीवाल को लेकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने सीएम हाउस पहुंची तो फोरेंसिक टीम भी फिर वहां पहुंची.

ये भी पढ़ें-Raebareli Rally: सोनिया गांधी की भावुक अपील-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. राहुल आपको निराश नहीं करेगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news