Friday, November 22, 2024

Swati Maliwal row: FIR में ऐसा क्या कि कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने उसे देने से किया इनकार, केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार गिरफ्तार

Swati Maliwal row दिलचस्प होता जा रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी के अध्यक्ष चुनावी रैली में इस मामले में दिल्ली के सीएम को घेरते हुए उन्हें इस मामले में कार्रवाई करने को कह रहे है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल की एफआईआर कोर्ट और आरोपी को देने को तैयार नहीं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये सच में सीएम अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश है.

Swati Maliwal row, केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार दिल्ली पुलिस की हिरासत में

शनिवार सुबह AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. इस टीम में एडिशनल DCP और ACP भी मौजूद हैं.
इसके बाद दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार को AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में हिरासत में पुलिस थाने लेकर पहुंचा.

दिल्ली पुलिस का कोर्ट में एफआईआर देने से इनकार

इस बीच आप की नेता और दिल्ली की मंत्री अतिशी ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि, “उनकी(भाजपा) पूरी मशीनरी MHA से लेकर दिल्ली पुलिस तक कैसे काम कर रही है उसका प्रमाण कल तीस हजारी कोर्ट के सामने आया है… विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में केस फाइल किया और कहा कि FIR की कॉपी उन्हें आधिकारिक तौर पर उपलब्ध करवाई जाए… आज सुबह दिल्ली पुलिस कोर्ट में एक जवाब देती है कि ये FIR बहुत संवेदनशील है इसलिए हम कोर्ट में जमा नहीं कर सकते और आरोपी को नहीं दे सकते. जो FIR पिछले दो दिन से हर मीडिया वाले के हाथ में है, हर टीवी चैनल को भेजी गई… आज भाजपा की पुलिस ये कह रही है कि हम कोर्ट और आरोपी को ये FIR नहीं दे सकते… ये साजिश सीधा गृह मंत्रालय से चल रही है… ”

यह Video भी उनके झूठ का पर्दाफाश कर देता है-आतिशी

अतिशी सुबह आप की ओर से जारी वीडियो के बारे में कहती है, “कल सामने आये Video ने स्वाति मालीवाल जी के आरोपों का पर्दाफाश कर दिया है. वह इस Video में पुलिसकर्मियों और विभव कुमार जी को ऊंची आवाज में धमकाते हुए दिख रही हैं. वहीं आज एक और Video सामने आया है, जोकि CM आवास के गेट का CCTV का Video है. यह Video भी उनके झूठ का पर्दाफाश कर देता है. स्वाति मालीवाल जी ने अपनी शिकायत में जो कुछ कहा है, वह सब इस Video में कुछ नहीं दिखता.”

एक के बाद एक कई मामलों में दिल्ली पुलिस की निष्पक्षता और प्रोफेशनलिज्म सवालों के घेरे में आते जा रहे है. एक वक्त लंदन के बाद दुनिया की बेहतरीन पुलिस में शुमार दिल्ली पुलिस अब एक राजनीतिक मोहरा नज़र आने लगी है.

ये भी पढ़ें-Swati Maliwal row: मालीवाल मामले में एक और वीडियो आया सामने, सौरभ भरद्वाज बोले-…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news