शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने Swati Maliwal assault case में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को 28 मई तक चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आप सांसद स्वाति मालीवाल ने उन पर 13 मई को केजरीवाल के आवास पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
शुक्रवार को खत्म हो गई थी विभव की न्यायिक हिरासत
विभव कुमार की पुलिस हिरासत शुक्रवार को खत्म हो गई थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. जहां उन्हें चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार, 19 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और मालीवाल की शिकायत के आधार पर मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था.
विभव ने भी 13 मई को केजरीवाल के आवास में जबरन और अवैध रुप से प्रवेश करने का आरोप लगाते हुए मालीवाल के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई थी.
Swati Maliwal assault case, कोर्ट में क्या हुआ
शुक्रवार को कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने बताया जो पेन ड्राइव आरोपी ने पुलिस को दी है वो खाली है और हमने उसे एफएसएल को जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके पहले जब विभव कुमार को कोर्ट में पेश किया गया था तब दिल्ली पुलिस ने उसपर अपना फोन फॉर्मैट करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने कोर्ट से कहा था कि विभव ने अपना फोन मुंबई में फॉर्मेंट किया. जिसके बाद पुलिस उसको मुंबई लेकर गई थी.
सीएम केजरीवाल के माता पिता से भी पुलिस को करनी हे पूछताछ
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दिल्ली के सीएम को मैसेज भेजा था कि वो गुरुवार को उनके माता पिता से स्वाति मालीवाल मामले में पूछताछ के लिए आएगी. इसके बाद गुरुवार को सीएम केजरीवाल अपने बीमार और बूढ़े माता पिता के साथ एक वीडियो जारी कर कहा था कि हम दिल्ली पुलिस का इंतज़ार कर रहे है. वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने पूछताछ टालते हुए कहा था कि वो भविष्य में कभी और उनसे पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें- Amit Shah in Arrah: गलती से भी अगर ये ‘माले’ जीत गया तो, नक्सलवाद और गोलियां यहां फिर से आ जाएंगी