लखनऊ
रामचरितमानस को लेकर चल रहे विवाद के बीच सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने आज फिर से एक बयान दिया है जो वायरल हो रहा है. रामचरितमानस को लेकर जब से स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादास्पद बयान दिया है तब से आम जनों के साथ साथ संत समाज में भी रोष है.
आतंकवादियों की भाषा बोल रहे हैं सधु संत – स्वामी प्रसाद मौर्या
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बिना किसी का नाम लिये ऐसे संतों के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब से पहले जो साधु , संत, ऋषि, मुनि होते थे, वे लोग पहले तो गुस्सा होते नहीं थे और अगर होते भी थे तो श्राप दे देते थे,लेकिन आज कल के साधु संतों को अपने जप-तप पर भरोसा नहीं है या उनको अपने आराध्य पर विश्वास नहीं है इसलिए श्राप देने की हैसियत में नहीं हैं और इसीलिए आंतकवादियों की तरह की भाषा बोलने लगे हैं. कोई कहता है सिर काटेंगे, कोई कहता है जीभ काटेंगे..लगता है ये कसाई हो गये हैं. ये घर्मावलंबी नहीं बल्कि आतंकवादी हो गये हैं.ये कसाई बन गये हैं. इनके ऐसे हिंसक चेहरे हैं,जिसको देखकर देशभर में लोगों को नफरत आयेगी.और अगर इनका यही चेहरा बार बार सामने आता रहा तो धर्म के नाम पर इनको चढ़ावा चढ़ता रहा है वो भी बंद हो जायेगा.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य –आज कल के साधु कसाई हो गये हैं, आतंकवादियों की भाषा बोलने लगे हैं…..
(Source-ANI ) pic.twitter.com/RBSBwv5BYI— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 13, 2023
दरअसल रामचरितमानस को लेकर दिये बयान के बाद संत समाज में स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर गुस्सा है. बयान से भड़के अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य (Jagatguru Paramhans Acharya) ने कहा था कि वो खुद ऐसे व्यक्ति का गला काट देंगे जिन्होंने इस तरह का अनर्गल बयान दिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा के अंदर भी बढ़ रही नाराजगी
उत्तर प्रदेश के सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य के राम चरितमानस पर दिये बयान से केवल साधु संत ही नहीं सपा के अंदर से भी विरोध के स्वर उठ रहे हैं. गौरीगंज से सपा एमएलए राकेश प्रताप ने भी ऐलान किया है कि सनातन धर्म पर कोई भी प्रहार स्वीकार्य नहीं है. इसकी रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार हैं.
मेरे लिए किसी भी पद, प्रतिष्ठा और धन से ज्यादा सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा व उसका प्रसार महत्तवपूर्ण है I इसकी रक्षा हेतु सर्वस्व न्यौछावर कर दूँगा I
जय श्री राम 🚩 pic.twitter.com/DbrzlPVNb3— Rakesh Pratap Singh (@rpsmlagauriganj) February 9, 2023
स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सपा में नाराजगी बढ़ रही है और इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी से भी पार्टी के अंदर नाराजगी बढ़ रही है.