रायबरेली : सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या Swami prasad maurya आये दिन अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने रामचरित मानस ramcharit manas पर बयान दिया था. जिसके बाद बहुत विवाद हुआ. कुछ दिनों के बाद उन्होंने पंडों और पुजारियों पर टिप्पणी कर उन्हें नाराज कर दिया . एक बार फिर उन्होंने भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिन्दू वाहिनी के जिला महामंत्री ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी है.
मिले मुलायम कांशी राम हवा में उड़ गए जय श्रीराम
आपको बता दें कि कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव akhilesh yadav रायबरेली के दौरे पर थे. यहां गौरा में संचालित महाविद्यालय में कांशीराम kanshiram की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या लोगों को संबोधित कर रहे थे. संबोधन के दौरान उन्होंने भगवान राम को लेकर ऐसी बात कह दी जिससे सब नाराज हो गए. स्वामी प्रसाद मौर्या ने मंच से सबके सामने नारा लगाया कि “मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्री राम”.
हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस से की शिकायत
इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने ना केवल खुद नारा लगाया बलकि वहां मौजूद तमाम लोगों को भी साथ में नारे लगाने को कहा. स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ वहां मौजूद भीड़ भी बार-बार ये नारा दोहराती रही. इस नारे से हिंदू युवा वाहनी hindu yuva vahini के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. हिन्दू युवा वाहिनी के महामंत्री मारुत त्रिपाठी ने इसके खिलाफ आज पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर स्वामी प्रसाद पर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm yogi adityanath से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
रामचरित मानस पर दे चुके हैं विवादित बयान
इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्या रामचरित मानस पर विवादित बयान दे चुके हैं.रामचरित मानस पर उनकी टिप्पणी से संत समाज नाराज हो गया था. स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों पर आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि कुछ चौपाइयां निचली जाति के खिलाफ हैं. इन चौपाइयों को रामचरित मानस से हटा देना चाहिए.