बीजेपी नेता सुशील मोदी ने अपने पुराने मित्र नीतीश कुमार को नई सलाह दी है. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को अब सत्ता छोड़ देना चाहिये. उन्हें तेजस्वी यादव को सीएम बना देना चाहिये और खुद शिवानंद तिवारी के आश्रम में चले जाना चाहिये. कुढनी उपचुनाव के रिजल्ट के बाद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को ये सलाह दी है.
नीतीश का जनाधार हुआ खत्म
पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, दोनों को कुढनी में हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जनाधार खत्म हो चुका है. कुढ़नी के रिजल्ट से ये बात साबित हो गयी है. लिहाजा उन्हें अपनी पार्टी जदयू का राजद में विलय भी जल्द ही कर देना चाहिए.
ललन सिंह पर भी साधा निशाना
सुशील मोदी ने जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कुढनी में अपनी जाति का भी वोट भी पार्टी के उम्मीदवार को नहीं दिलवा पाये. जबकि ललन सिंह वहां खुद कैंप कर रहे थे. कुढ़नी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभाएं भी बेअसर रहीं. नीतीश कुमार औट ललन सिंह को कुढनी की करारी हार की जिम्मेवारी लेनी चाहिये.
सुशील मोदी ने कहा कि कुढनी और उससे पहले गोपालगंज में हुए उपचुनाव में सात दलों ने मिलकर भाजपा के खिलाफ चक्रव्यूह तैयार किया था. लेकिन भाजपा ने उस चक्रव्यूह को तोड़कर कर खुद को आधुनिक अभिमन्यु साबित कर दिया है. ये बिहार में बड़े बदलाव का साफ संकेत है.